Loading election data...

Ashes: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर दबाव बना लिया है. आज अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. पहला टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. अगर दूसरा टेस्ट भी ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे सभी तीन मैच का हर हाल में जीतना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2021 2:57 PM

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीन एशेज टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सप्ताह के अंत में मेलबर्न में फिर से टीम में शामिल हो गये हैं. घरेलू टीम ने ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट में नौ विकेट से जीत और एडिलेड में बल्ले और गेंद से अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद किसी भी बदलाव पर विश्वास नहीं किया.

दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस एडिलेड रेस्तरां में एक सकारात्मक कोविड मामले के निकट संपर्क होने के बाद इस सप्ताह डे-नाइट टेस्ट से चूक गये. पहला टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया का हौसला बुलंद है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पर पूरा दबाव बनाए हुए है. आज अंतिम दिन इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए अब भी 300 से ज्यादा रनों की जरूरत है.

Also Read: ऑस्ट्रेलिया में गूंजा ‘विराट-विराट’, एशेज सीरीज में हुआ कोहली का जिक्र, सुनकर फैन्स हो जाएंगे खुश

जबकि ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतने से केवल चार विकेट दूर है. कमिंस की बात करें तो उन्हें दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की राजधानी में सात दिनों के लिए अलग-थलग करना था, लेकिन एक निजी चार्टर उड़ान से सिडनी लौटने की अनुमति दी गयी. एडिलेड में शुरुआती एकादश में उनकी जगह झे रिचर्डसन और माइकल नेसर के साथ हेज़लवुड को साइड स्ट्रेन से बाहर कर दिया गया था. मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर.

Next Article

Exit mobile version