India vs Australia, Top Viral Memes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 10 विकेट से शर्मनाक हार दी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 117 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं इसका पीछा कंगारू टीम ने बिना विकेट खोए 11 ओवर में ही कर लिया. भारत को मिली इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर टीम इंडिया की क्लास लग रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत की हार के बाद वायरल हो रहे टॉप मीम्स (Top Memes) के बारे में बताएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के हाथों विशाखापट्टनम में मिली 10 विकेट से हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर टीम इंडिया की क्लास लगा रहे हैं. भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के इस तरह के प्रदर्शन ने फैंस में जबरदस्त गुस्सा भर दिया है. भारतीय टीम के ओर से आज के मुकाबले में ना कोई बल्लेबाज असरदार दिखा और न ही गेंदबाज. ऑस्ट्रेलिया ने आज टीम इंडिया को चारों खाने चीत कर दिया. पहले गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई पेसर के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज डरे सहमे से नजर आएं. वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने 11 ओवर में यह मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया. दोनों ही ओपनर ने टीम इंडिया के हर गेंदबाज को जमकर कूटा.
https://twitter.com/Ajeetrajak12_23/status/1637435303702204416
When India team win, they win like a pauper and when they lose, they lose like a king #INDvsAUS #Vizag #RohitSharma
— J!T€N (@Jitenitis) March 19, 2023
Australia Team 🇦🇺 ko Ball Football ⚽️ Najar Aa Raha Tha .
Well done tean 🇮🇳 #INDvsAUS
— Prem Prakash (@PPKRG) March 19, 2023
Indian Cricket Team should be banned atleast for a year for showing such disgusting performance today
Losing an ODI at home within just 11 overs and that too by 10 wickets has to be the worst ever 🤮#INDvsAUS— Phupho Jodie Foster (@TheArdentSoul) March 19, 2023
OoOops it's one more time 🤭😂
#INDvsAUS 😁 https://t.co/49KR75TfhJ— Ammara Abbasi (@AmmaraaAbbasi26) March 19, 2023
Aisi beijjati ke bad toh sidha IPL shuru kar dena chahiye! #INDvsAUS https://t.co/S7tjofZBcT
— Vishal Rai (@vishal_raiiiii) March 19, 2023
Once again unacceptable & too shameful defeat for #TeamIndia
and thrashing win 4#TeamAustralia How can fans digest these continuous worst performances. 😡💔@BCCI#IndianCricketTeam#INDvsAUS— H B Singh (@H_B_Singh5) March 19, 2023
Difficult to understand how can a batsman with such a horrible head position be a part of national team.
Getting out is one thing, getting out like this is another.#INDvsAUS #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/ex0sTT0SPo
— devvrat raval (@devvrat_raval) March 19, 2023
आज ऑस्ट्रेलिया के ओपनर को बहुत जोरों से बाथरूम लगी थी क्या जो इतनी जल्दी मैच खत्म कर दिए 🐱🐱#INDvsAUS #icc
— Krishna Yadav (@Krishna730785) March 19, 2023
https://twitter.com/ShivanshBohare/status/1637438579549904896
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल वनडे में गेंद रहते हुए यह भारत की सबसे बड़ी हार है. भारत विशाखापट्टनम में मैच के 234 गेंद रहते हुए हारा है. यह गेंद शेष रहने के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है. इससे पहले भारत साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 212 गेंद शेष रहते हुए हारा था. हालांकि वह मैच हैमिल्टन में खेला गया था.