-
91 साल की उम्र में भी डग विकेट के बीच में दौड़ लगाते हैं.
-
विग्नाज महज आठ साल के हैं और क्रिकेट के बल्ले से जौहर दिखा रहे हैं.
-
विग्नाज फिलहाल एक अकादमी में क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं.
कहते हैं कुछ करने या सीखने की कोई उम्र नहीं होती. इसी कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के डग क्रावेल और त्रिशुर के विग्नाज प्रजीथ. डग 91 साल के हैं, वहीं विग्नाज महज आठ साल के. दोनों ही क्रिकेट के बल्ले से अपना जौहर दिखा रहे हैं. 91 साल की उम्र में भी डग विकेट के बीच में दौड़ लगाते हैं. वहीं विग्नाज फिलहाल एक अकादमी में क्रिकेट के गुर सीख रहे हैं, लेकिन वह विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह बल्ला घुमाते हैं. आइपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने उनके टैलेंट को पहचाना और राजस्थान की टीम भविष्य के लिए उन्हें स्पांसर करने की सोच रही है.
डग 91 साल के इस उम्र में भी क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं. संभवत: वह दुनिया के सबसे उम्रदराज एक्टिव क्रिकेटर हैं. 16 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. 1946 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन्होंने विंटन क्रिकेट क्लब की स्थापना की और पिछले 75 साल से इसी क्लब से खेल रहे हैं. क्रिकेट की पिच पर वह दौड़ भी लगाते हैं. डग का मानना है कि इससे वह खुद को फिट महसूस करते हैं और दोस्तों से मिलना-जुलना भी हो जाता है. अभी वह इस क्लब के लाइफ मेंबर और संरक्षक भी हैं.
Also Read: वसीम जाफर का जवाब सुन खिलाड़ी भी हुए हंसने को मजबूर, कोहली पर घटिया बयानबाजी करने वाले वॉन को दिया करारा जवाब
पिछले दिन आइपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में एक आठ साल का बच्चा विग्नाज विकेट को बल्ला बनाकर बल्लेबाजी करता दिख रहा है. वह विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह क्रिकेट के सभी तरह के शॉट खेलता है. इस वीडियो के वायरल होते ही राजस्थान रॉयल्स ने इसकी कोचिंग का पूरा जिम्मा उठा लिया है.
Posted by : Rajat Kumar