Australia legend Brett lee Praises Umran Malik: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत के युवा स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि ‘वह एक शानदार बॉलर है अगर उसके वर्कलोड का सही से ध्यान रखा जाएगा तो वह कमाल कर सकता है’ ली ने आगे कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को खेल सकता है. हमें उसे सही से इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं उसका सही तरीके से इस्तेमाल उसे बॉलिंग करवाकर हो सकता है. उसे ज्यादा से ज्यादा मैच खिलाने चाहिए. उसे हर दो गेम के बाद आराम मत दीजिए. उसे अपनी स्प्रिंटिंग पर काम करना चाहिए और जाहिर तौर पर अपने कोर को मजबूत करना चाहिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और निर्णायक मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज में अबतक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था वहीं दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा था. यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
Also Read: Shahid Afridi ने पीएम नरेंद्र मोदी से की यह खास अपील, कहा – ‘मोदी साहब प्लीज..’
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच 19 मार्च, रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर की जाएगी.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी