19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने की भविष्यवाणी

World Cup 2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. मैक्ग्रा ने आगामी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों का चुनाव किया जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है.

ICC ODI World Cup 2023: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इस मेगा इवेंट को शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में टीमें जहां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं तो वहीं दिग्गजों ने भी टूर्नामेंट को लेकर भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने वर्ल्‍ड कप को लेकर भविष्‍यवाणी की और बताया कि सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें जगह बनाएंगी.

ये चार टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल : ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके ग्‍लेन मैक्‍ग्रा ने कहा कि आगामी टूर्नामेंट काफी कड़ा होने वाला है. ग्लेन मैक्ग्रा के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और भारत की टीम इस के सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. मैक्‍ग्रा ने साथ ही कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को टॉप-4 में शामिल करने पर कोई हैरानी नहीं होगी. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ग्लेन मैक्ग्रा के नाम सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है.

53 साल के ग्लेन मैक्ग्रा ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए बयान में कहा कि आपको इसपर आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि मैं अपनी 4 सेमीफाइनल टीमों में ऑस्ट्रेलिया को भी शामिल कर रहा हूं. भारत अपने घरेलू हालात में खेल रहा है तो उसके नॉकआउट दौर में पहुंचने की सबसे ज्यादा उम्मीद है. इसके अलावा इंग्लैंड और पाकिस्तान ने भी पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर खेल दिया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह 4 टीमें मेरी सेमीफाइनलिस्ट होंगी.

इयोन मोर्गन ने इन चार टीमों पर लगाई मुहर

इंग्‍लैंड को 2019 वर्ल्‍ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्‍तान इयोन मोर्गन ने हाल ही में वर्ल्‍ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए अपनी पसंदीदा चार टीमों का चयन किया था. मोर्गन ने भी इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के लिए पसंदीदा करार दिया. हालांकि, न्‍यूजीलैंड के नाम पर एक भी दिग्‍गज ने मुहर नहीं लगाई. न्‍यूजीलैंड की टीम मजबूत है और वो बड़े कारनामे करने में माहिर रही है.

वर्ल्ड कप के शेड्यूल में हो सकता बदलाव

आपको बता दें कि वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्‍लैंड और उप विजेता न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्‍टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद होने वाले मुकाबले की तारीख में बदलाव किया जा सकता है.

वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद

6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला

7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली

8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई

9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद

10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला

11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

12 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद

13 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ

14 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली

14 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई

15 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद

16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ

17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला

18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे

20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई

21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ

22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई

24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई

25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली

26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई

28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला

29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे

31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता

1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे

2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई

3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ

4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद

4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु

5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता

6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली

7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई

8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे

9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु

10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद

11 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु

12 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता

12 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे

15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई

16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता

19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद

Also Read: World Cup 2023 से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने किया संन्यास का ऐलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें