WTC Final से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार तेज गेंदबाजी चोट के कारण बाहर हो गया है. आईपीएल में देर से जुड़ने वाले स्टार गेंदबाज जोस हेजलवुड चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से भी बाहर हो गये हैं.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2023 6:06 PM

इंग्लैंड के द ओवल में बहुप्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की शुरुआत से ठीक तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण एक स्टार तेज गेंदबाज टीम से बाहर हो गया है. भारत के खिलाफ 7 जून से शुरू होने वाले मैच से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण मैच से बाहर हो गये हैं. हेजलवुड लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं.

आईपीएल से भी देर से जुड़े थे हेजलवुड

जोस हेजलवुड चोट के ही कारण हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से देर से जुड़े थे. उनका संघर्ष अब भी जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने आगे के व्यस्त कार्यक्रम के कारण तेज गेंदबाज के साथ और जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर माइकल नेसर को हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया है.

Also Read: IPL 2023 से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मुकबाले
माइकल नेसर हुए टीम में शामिल

माइकल नेसर ने अब तक अपने करियर में केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं. फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम में उनको जगह दी गयी है. वह अंतिम एकादश में शामिल रहते हैं कि नहीं इसपर फैसला नहीं हुआ है. यदि प्रबंधन स्कॉट बोलैंड के ऊपर नेसर को मौका देती है तो यह भी विवाद का विषय बनेगा. नेसर का समावेश ग्लैमरगन के लिए काउंटी चैंपियनशिप में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण हुआ. उन्होंने ससेक्स के खिलाफ शतक बनाने के साथ ही केवल पांच मैचों में 19 विकेट लिये.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया को अब उम्मीद है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के तुरंत बाद आने वाली एशेज सीरीज के लिए हेजलवुड चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

अपडेटेड ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

Next Article

Exit mobile version