24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023: लगातार दो हार के बाद खूंखार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, रनों के सैलाब में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त

लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जग गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब 5 और मैच खेलने हैं. लेकिन अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो सभी मैचों में जीत दर्ज करना होगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के कुल 14 अंक हो जाएंगे.

Undefined
World cup 2023: लगातार दो हार के बाद खूंखार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, रनों के सैलाब में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त 5

ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत बेहद खराब रही. लगातार दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले ही मैच में 6 विकेट से हराकर उसकी बोहनी खराब कर दी. उसके बाद दूसरे मैच उसे दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन से रौंदकर बुरी तरह से बैकफुट पर ले आया. कंगारु टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गियर बदला और जीत का सिलसिला शुरू किया. उसने पहले श्रीलंका को 5 विकेट से हराया और अपना खाता खोला. फिर चौथे मैच में पाकिस्तान को 62 रन से रौंद डाला. लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय पूरी तरह से खूंखार हो गई है.

Undefined
World cup 2023: लगातार दो हार के बाद खूंखार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, रनों के सैलाब में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त 6

वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो हार का गुस्सा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नीदरलैंड पर निकाला

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दो हार का पुरा गुस्सा नीदरलैंड के खिलाफ निकाला. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दो बैटर ने शतक और दो ने अर्धशतकीय पारी खेली. वॉर्नर ने जहां 93 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली. वहीं स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों में 71 रन बनाए. लाबुशेन 47 गेंदों में 62 रन बनाए. लेकिन सबसे तूफानी पारी ग्लेन मैक्सवेल ने खेला. उन्होंने केवल 44 गेंदों में 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 106 रन बनाए. मैक्सवेल ने केवल 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Undefined
World cup 2023: लगातार दो हार के बाद खूंखार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, रनों के सैलाब में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त 7

ऑस्ट्रेलिया ने प्वाइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग

लगातार दो हार और फिर लगातार दो जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है. इस समय 4 मैच खेलकर दो जीत और दो हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 अंक लेकर -0.193 नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

Undefined
World cup 2023: लगातार दो हार के बाद खूंखार हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, रनों के सैलाब में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त 8

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंची की उम्मीद

लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जग गई है. लेकिन सवाल उठता है कि कंगारु कैसे सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम को अब 5 और मैच खेलने हैं. लेकिन अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो सभी मैचों में जीत दर्ज करना होगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के कुल 14 अंक हो जाएंगे. वैसे में आसानी से टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर एक भी मैच ऑस्ट्रेलिया हारती है, तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीम के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें