23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने की शादी, बेहद खूबसूरत हैं पत्नी बैकी बोस्टन, देखें फोटो

ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गर्लफ्रेंड बैकी बोस्टन से शादी कर ली है. दोनों का एक नौ माह का बच्चा भी है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे पहले नवदंपति को बधाई दी. इसके बाद क्रिकेट जगत के कई हस्तियों ने दोनों की शादी की मुबारकबाद दी.

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने अपनी मंगेतर बैकी बोस्टन से शादी कर ली है. कमिंस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, जस्ट मैरिड. जैसे ही कमिंस ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की, टीम के साथी डेविड वॉर्नर बधाई देने वाले पहले व्यक्ति थे, उन्होंने कहा, बधाई हो दोस्त. कमिंस की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी नवविवाहित जोड़े को बधाई दी. दंपति का एक नौ महीने का बच्चा भी है, जिसका नाम एल्बी है.

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर

पैट कमिंस को आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में एक्शन में देखा गया था, जो लेवल टर्म्स (1-1) पर समाप्त हुई थी. श्रृंखला में, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने दो विकेट लिए और 47 रन बनाये. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे में कमिंस ने आठ विकेट लेकर वापसी की और 39 रन बनाये. यह पेसर वर्तमान में टेस्ट प्रारूप में नंबर 1 रैंकिंग वाला गेंदबाज है, जो दूसरे स्थान पर काबिज रविचंद्रन अश्विन से 49 अंक आगे है.

Also Read: IPL 2022: पैट कमिंस की तूफानी पारी पर आया मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बयान, कह दी यह बात
टेस्ट ऑलराउंड रैंकिंग में सातवें नंबर पर

टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में कमिंस काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे (न्यूजीलैंड) और काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड) से आगे सातवें स्थान पर हैं. कप्तान ने इस साल की शुरुआत में एशेज में ऑस्ट्रेलिया की जीत की देखरेख की थी, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीत दिलायी. क्रिकेट जगत के बाकी हस्तियों ने भी कमिंस को शादी की बधाई दी है.

पैट कमिंस का करियर

पैट कमिंस के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने देश के लिए 43 टेस्ट और 73 वनडे मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 39 टी-20 मैच भी खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 199 विकेट दर्ज हैं जबकि वनडे में उन्होंने 119 विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने टी-20 आई में 44 विकेट हासिल किये हैं. आईपीएल में उनके नाम 45 विकेट हैं. ऑलरांडर ने टेस्ट में बल्ले से 880 रन बनाये हैं. वहीं वनडे में 324 रन और टी-20 इंटरनेशनल में 68 रन बनाये हैं.

Also Read: IPL 2022: केकेआर की जीत के बाद वायरल हो रहा शाहरुख खान का पोस्ट, पैट कमिंस के लिए दिल छूने वाला मैसेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें