24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC फाइनल में भारत की हार से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लगा जोर का झटका, अब मांगनी पड़ी माफी

World Test Championship, Australia Test captain Tim Paine, India vs New Zealand: टिम पेन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भविष्यवाणी की थी कि विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड को आसानी से हराने में सफल रहेगी.

World Test Championship : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Australia Test captain Tim Paine) को झटका लगा है. भारत की हार के बाद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान माफी भी मांगी है. बता दें कि कई अन्य पूर्व क्रिकेटरों की तरह टिम पेन ने भी टीम इंडिया के लिए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के जीतने की भविष्यवाणी की थी. हांलाकि टिम पेन के भविष्यवाणी के उलट टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया.

टिम पेन ने मांगी माफी 

टिम पेन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भविष्यवाणी की थी कि विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड को आसानी से हराने में सफल रहेगी. न्यूजटॉक जडबी के साथ बातचीत करते हुए पेन ने कहा, ‘हम सभी कभी-कभी गलत साबित होते हैं. मुझे लगता है कि कीवी टीम ने लाजवाब क्रिकेट खेली.उन्होंने कीवी टीम की जमकर तारीफ की और कहा केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने शानदार क्रिकेट खेली और जो कीवी टीम ने इंटरनेशनल स्टेज पर किया वह उसका सम्मान करते हैं

Also Read: WTC Final: जीत के बाद रात भर मना जश्न, बिना कप्तान के ही स्वदेश लौटे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के साथ, ब्लैक कैप्स ने अपने आईसीसी खिताब के सूखे को समाप्त कर दिया, जो दो दशकों में जारी था. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की आखिरी बड़ी उपलब्धि 2000 आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में आई थी. तब से, उन्होंने पिछले दो संस्करणों में एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया लेकिन दूसरे स्थान पर रहे. यहां तक ​​कि 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी वे सेमीफाइनल में ही बाहर हो गए थे. डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के बाद कीवी टीम स्वेदेश लौट आयी है. वहीं दूसरी ओर, कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया अगस्त-सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए यूके में रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें