ऑस्ट्रेलिया इस कप्तान ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, कहा- बतौर कप्तान कोहली है शानदार प्रदर्शन
आरोन फिंच का कहना है कि भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों की अपेक्षाओं का बोझ काफी है लेकिन विराट कोहली ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है.
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का कहना है कि भारत जैसे क्रिकेट के दीवाने देश में लोगों की अपेक्षाओं का बोझ काफी है लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. फिंच ने कहा कि खिलाड़ी खराब दौर से गुजरते हैं लेकिन कोहली, स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी अपवाद हैं.
उन्होंने सोनी टेन के पिट स्टॉप शो पर कहा ,‘‘ हर खिलाड़ी का एक खराब दौर आता है लेकिन कोहली, स्मिथ, पोंटिंग और तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी थे जिनका फार्म कभी भी लगातार दो श्रृंखलाओं में खराब नहीं रहा. ” फिंच ने कहा ,‘‘ भारत के लिए खेलने का दबाव अलग है और कप्तानी का अलग और जिस तरह से कोहली लंबे समय से दोनों काम कर रहे हैं, वह लाजवाब है. ”
Also Read: एक और सीरीज चढ़ा कोरोना के भेंट, ऑस्ट्रेलिया जिम्बाब्वे वनडे श्रृंखला स्थगित
उन्होंने कहा ,‘‘ महेंद्र सिंह धौनी से कप्तानी लेने के बाद अपेक्षायें काफी थी और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा. यह काफी प्रभावशाली है. ” उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे प्रभावी बात तो तीनों प्रारूपों में उसका लगातार अच्छा खेलना है. वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना और फिर टेस्ट और टी20 में उस कामयाबी को दोहराना, काबिले तारीफ है. ”
आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और फिंच ने कहा कि खिलाड़ियों को इसकी आदत हो जाएगी. उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने इंग्लैंड या वेस्टइंडीज टीमों से बात नहीं की है लेकिन मुझे लगता है कि अगले कुछ महीने में खिलाड़ी इसके आदी हो जाएंगे. गेंद को चमकाने के दूसरे तरीके तलाशे जाएंगे. ”
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम अभी 248 वनडे मैचों में 11867 रन हैं, जिसमें उन्होंने तकरीबन 60 के औसत से 11867 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 7240 रन हैं जिसमें 27 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के एकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम हर फॉर्मेट में 50 ज्यादा से की औसत से रन बनाने के रिकॉर्ड है.
Posted By : Sameer Oraon