दुबई : टी20 वर्ल्ड के पूर्व चैंपियन श्रीलंका के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने का एक बेहतर मौका है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम काफी लचर प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि श्रीलंका की टीम भी कोई खास फॉर्म में नहीं है. श्रीलंका को सुपर 12 में प्रवेश करने के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेलना पड़ा था. श्रीलंका ने 2014 में खिताब जीता था लेकिन इस बार उसे क्वालीफायर्स में खेलना पड़ा जहां वह तीनों मैच जीतकर शीर्ष पर रहा.
श्रीलंका ने सुपर 12 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया. दूसरी तरफ अब तक टी-20 विश्व कप नहीं जीत पाने वाले ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 119 रन के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ही संघर्ष करना पड़ा था. उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 38 रन था और वह आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर पाया था.
Also Read: T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत से भारत को फायदा, अब सेमीफाइनल में ऐसे पहुंचेगी कोहली एंड कंपनी
कप्तान आरोन फिंच खाता भी नहीं खोल पाये जबकि पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे डेविड वार्नर फिर से सस्ते में पवेलियन लौट गये. मिशेल मार्श का बल्ला भी नहीं चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत की सख्त दरकार है और इसके लिए वह फिंच और वार्नर पर निर्भर है. अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंकाई स्पिनरों से पार पाना है तो इन दोनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
स्टीव स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी संवारी थी और टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिये उनका प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. फिंच को मार्श से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि ग्लेन मैक्सवेल ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी फॉर्म बरकरार रखी है. उन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में एक विकेट लेकर कप्तान को विकल्प मुहैया कराये हैं.
Also Read: T20 World Cup: हरभजन सिंह ने पाक खिलाड़ी के सर से उतारा जीत का नशा, भज्जी ने अपने जवाब से किया बोल्ड
चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाने वाले महीश दीक्षणा की वापसी से श्रीलंका का मनोबल बढ़ेगा. लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का प्रदर्शन भी श्रीलंका के लिए काफी मायने रखेगा. ऑस्ट्रेलिया का दारोमदार अपने तेज गेंदबाजों पर टिका रहेगा. जोश हेजलवुड ने आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपनी काबिलियत साबित की. उनके साथ मिशेल स्टार्क और पैट कमिन्स श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिन्स (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चांदीमल, धनंजय डि सिल्वा, पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वानिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, महेश दीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो.
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.