ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच से पहले जानें, वानखेड़े स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को आंशिक धूप और गर्म मौसम रहेगा. दिन के समय बारिश की संभावना 2% और रात में 10% दर्ज की जा रही है.

By Vaibhaw Vikram | November 7, 2023 8:25 AM
an image

विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. कंगारू टीम लगातार पांच मैच जीतकर बेहतरीन फॉर्म में है और टीम को सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के लिए महज एक जीत की दरकार है. वहीं, दूसरी ओर इस मेगा इवेंट में अपने खेल से हर किसी को दीवाना बनाने वाली अफगानिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ पर ब्रेक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

AUS VS AFG: पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को होने वाला अहम मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, जिसकी झलक इस विश्व कप में भी देखने को मिली है. मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. आखिरी मैच में भारत ने वानखेड़े में स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए थे. वहीं, साउथ अफ्रीका भी इसी मैदान पर दो बार 350 का आंकड़ा पार कर चुकी है. पिच में काफी अच्छा बाउंस रहता है, जिसके चलते शॉट्स लगाना काफी आसान हो जाता है.

AUS VS AFG: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, मुंबई में मंगलवार दोपहर को आंशिक धूप और गर्म मौसम रहेगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिन के समय बारिश की संभावना 2% और रात में 10% दर्ज की जा रही है. इसलिए, ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं होगा. दिन में आर्द्रता 48% और रात में बढ़कर 68% हो जाएगी. तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज दो हार के साथ करने वाली कंगारू टीम ने टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले 7 मैचों में से 5 में जीत का स्वाद चखा है. आखिरी मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दी थी. बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर बोला है. वहीं, गेंद से एडम जम्पा ने खूब कमाल दिखाया है.

Exit mobile version