23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, पुणे के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते है कि इस मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पुणे का मौसम और कैसी रहेगी पिच?

विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप 2023 के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलिया की टीम को पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिली जरूर थी लेकिन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बल पर टीम ने अपनी जीत सुनिश्चित की थी. वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश का आत्मविश्वास भी अच्छा है. पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जहां बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वहीं गेंदबाजों की गेंद में भी धार नजर आया था. हालांकि, उस मैच में टाइमआउट के कारण हुए आउट का मुद्दा खूब चर्चा में रहा. ऐसे में आइए जानते है कि इस मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पुणे का मौसम और कैसी रहेगी पिच?

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश वेदर रिपोर्ट

  • Accuweather के पूर्वानुमान के अनुसार मैच के दौरान बारिश रुकावट पैदा कर सकती है. आइए एक नजर डालते हैं शनिवार को दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के मौसम पर…

  • सुबह मैच शुरू होने पर आंशिक धूप और खुशनुमा मौसम के साथ तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हवा लगभग 9 किमी/घंटा की गति से चलेगी, हवा के झोंके 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगे. आर्द्रता 76% के आसपास रहने की उम्मीद है. साथ ही, एक्यूवेदर के अनुसार, बारिश की 20% संभावना है, और लगभग 59% बादल छाए रहेंगे.

  • पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर तक तापमान बढ़कर लगभग 32°C हो जाएगा. आर्द्रता का स्तर भी गिरकर 48% तक पहुंचने की उम्मीद है. दोपहर में लगभग 95% बादल छाए रहने की संभावना है और वर्षा की संभावना भी लगभग 25% तक बढ़ जाएगी. हवा की गति लगभग 13 किमी/घंटा होगी, हवा के झोंके 32 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगे.

Also Read: दक्षिण अफ्रीका से हारकर अफगानिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, देखें तस्वीरें
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश पिच रिपोर्ट

बल्लेबाजों को अक्सर पुणे की सतह अपनी पसंद की लगती है. तेज गेंदबाज कुछ शुरुआती सीम और स्विंग का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन उन्हें सटीक होने की जरूरत है. टॉस जीतने वाले पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक ग्यारह वनडे मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से छह मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते. 8 नवंबर को इंग्लैंड-नीदरलैंड मैच मौजूदा चैंपियन के पक्ष में गया, जिसने 160 रन से जीत हासिल की.

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), जोश हेज़लवुड, एडम जम्पा

बांग्लादेश

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें