AUS vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैक्सवेल खेलेंगे या नहीं? देखें संभावित Playing 11 और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

विश्व कप 2023 का 43वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते है संभावित Playing 11 और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

By Aditya kumar | November 11, 2023 8:36 AM
an image

AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का लीग मैच जब खेला जाएगा तो यह मुकाबला बांग्लादेश के लिए ज्यादा जरूरी माना जाएगा. जी नहीं, वर्ल्ड कप के नजरिए से नहीं, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से… मुकाबला धमाकेदार होने की उम्मीद में बैठे फैंस को बता दें कि ऐसा पहले भी हुआ है जब बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को परास्त किया है. आइए देखते है कि दोनों टीमें जब आमने-सामने भिड़ी तो क्या कुछ हुआ…

वनडे में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश आमने-सामने

  • खेले गए मैच : 21

  • ऑस्ट्रेलिया : 19

  • बांग्लादेश : 1

  • कोई परिणाम नहीं : 1

  • अंतिम परिणाम : ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता (नॉटिंघम; 2019)

विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश आमने-सामने

  • खेले गए मैच : 4

  • ऑस्ट्रेलिया : 3

  • बांग्लादेश : 0

  • कोई परिणाम नहीं : 1

  • अंतिम परिणाम : ऑस्ट्रेलिया 48 रन से जीता (नॉटिंघम; 2019)

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – वनडे में उच्चतम और निम्नतम स्कोर

  • AUS (उच्चतम स्कोर) बनाम BAN: 50 ओवर में 381/5 (नॉटिंघम; 2019)

  • AUS (न्यूनतम स्कोर) बनाम BAN: 50 ओवर में 198 (डार्विन; 2008)

  • BAN (उच्चतम स्कोर) बनाम AUS: 50 ओवर में 333/8 (नॉटिंघम; 2019)

  • BAN (न्यूनतम स्कोर) बनाम AUS: 27.4 ओवर में 74 (डार्विन; 2008)

  • AUS (सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर) बनाम BAN: शेन वॉटसन – 185* (मीरपुर; 2011)

  • AUS (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) बनाम BAN: एंड्रयू साइमंड्स – 5/18 (मैनचेस्टर; 2005)

  • BAN (सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर) बनाम AUS: मुश्फिकुर रहीम – 102* (नॉटिंघम; 2019)

  • BAN (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) बनाम AUS: अब्दुर रज्जाक – 3/36 (चैटोग्राम; 2006)

Also Read: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, पुणे के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
देखें संभावित प्लेइंग-11…

ऑस्ट्रेलिया

ट्रैविस हेड,

डेविड वार्नर,

मिशेल मार्श,

मार्नस लाबुशेन,

एलेक्स कैरी (कप्तान),

मार्कस स्टोइनिस,

ग्लेन मैक्सवेल,

मिशेल स्टार्क,

पैट कमिंस (विकेटकीपर),

जोश हेज़लवुड,

एडम जम्पा

बांग्लादेश

तंजीद हसन,

लिटन दास,

नजमुल हुसैन शान्तो,

शाकिब अल हसन (कप्तान),

मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर),

महमुदुल्लाह,

तौहीद हृदोय,

मेहदी हसन,

तंजीम हसन साकिब,

तस्कीन अहमद,

शोरिफुल इस्लाम

Exit mobile version