Loading election data...

Australia vs England: पिच क्यूरेटर रहे नाथन लियोन ने टेस्ट में चटकाये 400 विकेट, दुनिया के 7वें स्पिनर बने

नाथन लियोन को टेस्ट में 399 से 400 विकेट पूरा करने में करीब एक साल का समय लग गया. नाथन ने 400वां विकेट 326 दिन में पूरा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 1:22 PM

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज (Australia vs England 1st Test ) के पहले मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया और 1-0 की बढ़त बना ली. इस जीत में ट्रैविस हेड (Travis Head) की बड़ी भूमिका रही और उन्हें मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. लेकिन पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लिया है.

नाथन लियोन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान को आउट कर टेस्ट में अपना 400वां विकेट पूरा कर लिया. इसके साथ ही ऐसा करने वाले नाथन लियोन शेन वॉर्न और ग्लेन मैकग्रा के बाद ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गये हैं. बड़ी बात है कि नाथन लियोन कभी पिच क्यूरेटर हुआ करते थे.


Also Read: Australia vs England: ट्रैविस हेड ने जमाया सबसे तेज शतक, एशेज के 139 साल के इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज और 7वें स्पिनर बने

लियोन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 17वें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बन गये. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें स्पिनर हैं.

नाथन ने 399 से 400 विकेट का सफर एक साल किया पूरा

नाथन लियोन को टेस्ट में 399 से 400 विकेट पूरा करने में करीब एक साल का समय लग गया. नाथन ने 400वां विकेट 326 दिन में पूरा किया.

ऐसा रहा नाथन लियोन का क्रिकेट सफर

लियोन ने 2010 में एडीलेड ओवल में मैदानकर्मी के रूप में नौकरी शुरू की थी और इसके एक साल बाद उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. इस 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक वह 101 टेस्ट मैचों में 403 विकेट ले चुके हैं.

गौरतलब है कि लियोन ने पहले एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के डाविड मलान के रूप में अपना 400वां विकेट लिया. वह लेग स्पिनर शेन वार्न (708) और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (563) के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जो इस मुकाम पर पहुंचे.

विश्व क्रिकेट में लियोन यह उपलब्धि हासिल करने वाले 17वें गेंदबाज हैं. श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर इस सूची में टॉप पर हैं. लियोन इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के सातवें स्पिनर बन गये हैं.

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल में यह उपलब्धि हासिल की थी. टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों में मुरलीधरन और वार्न के बाद अनिल कुंबले (619), रंगना हेराथ (433), अश्विन (427), हरभजन सिंह (417) और लियोन का नंबर आता है.

इनके अलावा 10 तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (632), मैकग्रा, स्टुअर्ट ब्रॉड (524), कर्टनी वाल्श (519), डेल स्टेन (439), कपिल देव (434), रिचर्ड हैडली (431), शॉन पोलाक (421), वसीम अकरम (414) और कर्टली एंब्रोस (405) इस सूची में शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version