Ashes series: आधी रात होटल रूम में ही बैटिंग करने लगा ये खिलाड़ी, वाइफ ने शेयर किया वीडियो
Ashes series, steve smith: वीडियो में स्मिथ आधी रात को एक बजे उठकर अपने होटल रूम में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Ashes series : हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई दोशों में क्रिकेट लोगों के लिए एक खेल नहीं बल्कि एक जुनून है. इस क्रिकेट ने हमें ऐसे ऐसे दीवानों से रू ब रू करवाया है जिन्हें देखकर आश्चर्य होता है. क्रिकेट के ये दीवाने अपने क्रिकेट के जुनून के लिए हमेशा कुछ अनोखा करने को तैयार रहते हैं.वहीं फैंस तो क्या खिलाड़ियों में भी इस खेल के प्रति गजब की दिवानगी देखने को मिलती है. एशेज सीरीज के दूसरे मैच में कप्तानी कर रहे स्टिव स्मिथ का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट के प्रति उनका जूनून साफ-साफ देखा जा सकता है.
Steve Smith’s wife catches him shadow batting at 1am in their hotel room.
📸 Instagram/dani_willis #Ashes pic.twitter.com/5COJlUWiJt
— Nic Savage (@nic_savage1) December 18, 2021
पांच मैचों की एशेज सीरीज 2021-22 के दूसरे टेस्ट मैच का आज यानि के रविवार को चौथा दिन है. इंग्लैंड और मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia Vs England) के बीच यह मैच एडिलेड के ओवल मैदान पर डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्मिथ आधी रात को एक बजे उठकर अपने होटल रूम में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Also Read: IND vs SA: राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को दिए बैटिंग टिप्स! कोच और कप्तान में दिखी गजब की बॉडिंग
वहीं एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की बात करे तो एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट का आज चौथा दिन है. मेजबान टीम ने इस टेस्ट में भी अपना शिकंजा कस लिया है. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में आज अपने तीसरे दिन के स्कोर 1 विकेट पर 45 रन से आगे खेलते हुए 134 रन बना लिए हैं. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकासान पर 134 रना बनाए है, जिससे उनकी कुल बढ़त 371 रन की हो गयी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी को 236 रन पर ही समेट दिया था और 237 रन की लीड हासिल की थी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट फील्ड से बाहर हैं. उन्हेने खेल से पहले थ्रो डाउन के दौरान पेट में चोट लग गई थी. फिलहाल वो इंग्लैंड क्रिकेट की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.