Australia vs England, 1st Test क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों से खराब अंपायरिंग की चर्चा जमकर हो रही है. जिसपर सोशल मीडिया में जहां अंपायर को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं पूर्व क्रिकेटरों ने भी अंपायरिंग के गिरते स्तर पर सवाल उठाया है.
हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच समाप्त हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खराब अंपायरिंग बेहद चर्चा में रही, अब एशेज में भी खराब अंपायरिंग विवाद का विषय बन गया है.
दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 बार नो बॉल फेंके जिसमें अंपायर की पकड़ में केवल 1 आये. यह खुलासा एशेज प्रसारक चैनल 7 ने किया और बताया कि बेन ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 3 नहीं बल्कि 14 नो बॉल फेंके थे.
The first Ashes Test has been plunged into controversy after a major breakdown in technology. Englishman Ben Stokes bowled 14 no balls – just one was picked up – and it cost the tourists big time. https://t.co/r6KfNgzygF #7NEWS pic.twitter.com/Oojhz8OgCi
— 7NEWS Adelaide (@7NewsAdelaide) December 9, 2021
हद तो तब हो गयी जब एक ही ओवर में बेन स्टोक्स ने लगातार 4 नो बॉल डाले, जिसमें अंपायर ने केवल एक गेंद को ही नो बॉल करार दिया. बेन स्टोक्स के नो बॉल का खामियाजा इंग्लैंड की टीम को उठाना पड़ा.
बेन स्टोक्स की गेंद पर डेविड वॉर्नर बोल्ड आउट हो गये थे, लेकिन नो बॉल के कारण ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया. उस समय डेविड वॉर्नर केवन 17 रन बनाकर खेल रहे थे. जीवनदान मिलने बाद वॉर्नर ने 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 94 रन जड़ दिये.
डेविड वॉर्नर को मैदानी अंपायर ने आउट करार दे दिया था, लेकिन बाद में थर्ड अंपायर ने जब नो बॉल करार दिया तो मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और वॉर्नर बच गये.
खराब अंपायरिंग पर भड़के रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जो मौजूदा एशेज सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं, उन्होंने खराब अंपायरिंग की जमकर आलोचना की. पोंटिंग ने तो इसे दयनीय अंपायरिंग करार दे दिया.