Loading election data...

Ashes Series पर कोरोना का अटैक, डे-नाइट टेस्ट से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हुए बाहर

Ashes Series: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच शुरु होने से कुछ देर पहले ही टीम से बाहर हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 8:31 AM

Ashes Series : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England) के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज के दूसरा टेस्ट मैच के शुरू होने से बस कुछ देर पहले ही कंगारूओं को एक तगड़ा झटका लगा है. दूसरे टेस्ट पहले ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस मैच से बाहर हो गये हैं. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार कप्तान पैंट कमिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं जिसके बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि कमिंस एडिलेड के रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे इस दौरान उनके पास वाली टेबल पर बैठा पैट्रन कोविड पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए स्मिथ के कप्तान बनने के बाद ट्रेविस हेड उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 केपटाउन टेस्ट के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. मालूम हो कि एशेज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है. पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों टीमें आज दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगी.

Also Read: विराट कोहली पर भारी पड़ी उनकी ही कही गई एक लाइन! गावस्कर और कपिल देव ने किया बड़ा इशारा

वहीं दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका इस समय लगा था जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल होने की खबर सामने आयी थी. हेजलवुड के बाजू में खिंचाव है और यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. हेजलवुड को पहले टेस्ट में नौ विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी. वहीं पहले टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे.

Next Article

Exit mobile version