12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australia vs India,1st ODI : जानिए भारत की हार के पांच बड़े कारण…

Australia vs India, 1st ODI : कोरोना संकट के दौरान टीम इंडिया द्वारा खेले गये पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच (ODI) में आज भारत को ऑस्ट्रेलिया हाथों 66 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के बाद टीम इंडिया सऊदी अरब से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गयी थी. आज ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारत को हार नसीब हुई.

कोरोना संकट के दौरान टीम इंडिया द्वारा खेले गये पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच (ODI) में आज भारत को ऑस्ट्रेलिया हाथों 66 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के बाद टीम इंडिया सऊदी अरब से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गयी थी. आज ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारत को हार नसीब हुई. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाये. यह एक बड़ा स्कोर था और इसे चेज करने का टास्क कठिन.

लेकिन भारतीय टीम जिसके पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं उसके लिए कोई भी स्कोर बहुत बड़ा या असंभव प्रतीत नहीं होता है. इसलिए क्रिकेट के जानकार और दर्शक सबको यह उम्मीद थी कि मैच बहुत ही रोचक होगा और भरपूर मनोरंजन भी होगा. लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच पर कंगारु हावी हो गये. हार्दिक पांड्‌या और शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के दबाव को कम करने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो सके. एडम जंपा ने दोनों को आउट करके मैच का रुख बदल दिया और मैच भारत हार गया. यह कहा जा सकता है कि अगर यह पार्टनरशिप टिक जाती तो शायद मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता था. ऐसे में यह सवाल सबके मन में है कि आखिर वे कौन सी पांच प्रमुख वजह हैं जो आज के मैच में विलेन साबित हुए. तो आइए जानते हैं आज के मैच के पांच विलेन को-

1. ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर – किसी भी मैच में बड़े स्कोर को चेज करना प्रेशर क्रियेट करता है. ऑस्ट्रेलिया ने आज 374 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. भारतीय टीम शुरु से ही उस स्कोर के प्रेशर में नजर आयी और आज के मैच में बिग स्कोर सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ.

2. स्मिथ और फिंच का शतक – आज के मैच में स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच ने शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ा. इन दोनों ने 20 चौका और छह छक्का लगाया. इनकी पारी की बदौलत ही कंगारुओं का स्कोर इतना बड़ा हो पाया और भारत की हार का वजह बना.

3. हेजलवुड ने टॉप बैट्‌समैन को किया आउट- आज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय गेंदबाजों को मैच के शुरुआत से ही दबाव में रखा. उन्होंने मयंक, विराट और श्रेयस अय्यर को आउट करके भारती टॉप आर्डर की कमर तोड़ दी, जिसके बाद टीम इंडिया के बैट्‌समैन उठ नहीं सके.

4. एडम जंपा की गेंदबाजी – एडम जंपा ने आज भी शानदार बॉलिंग की और 10 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट लिये. जंपा ने आज उन दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी तोड़ दी जो शायद ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण बनते. जंपा ने धवन को 74 रन और हार्दिक पांड्‌या को 90 रन पर आउट किया.

Also Read: India Vs Australia 1st ODI Live Cricket Score Online: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हराया, हार्दिक पांड्‌या की पारी बेकार गयी

5. विराट कोहली का आउट होना-भारतीय कप्तान विराट कोहली आज जमकर नहीं खेल सके. जबकि उन्हें एक जीवनदान भी मिला था. बावजूद इसके कोहली अपनी टीम के लिए अच्छा खेल नहीं दिखा सके, विराट कोहली मात्र 21 रन बना कर हेजलवुड का शिकार बने. कप्तान पर पूरे टीम की जिम्मेदारी होती है, लेकिन कोहली इसे निभाने में असफल रहे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें