Australia vs India 1st Test: विदेश में भारत खेलेगा पहला डे-नाइट टेस्ट, क्या पोटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

Australia vs India 1st Test: वनडे, टी-20 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जायेगा, तो कोहली की टीम पहली बार विदेशी धरती पर डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2020 11:53 AM

Australia vs India 1st Test: वनडे, टी-20 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जायेगा, तो कोहली की टीम पहली बार विदेशी धरती पर डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी होगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी ‘निर्भीक’ टीम ऑस्ट्रेलिया के गुलाबी गेंद के क्रिकेट में दबदबे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेगी, जबकि मेजबान टीम दो साल पहले की हार का बदला लेने को तैयार है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. सोनी टीवी के कुछ चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण होगा.

डे-नाइट टेस्ट में दोनों टीमें हैं अपराजेय

07 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने और सभी में जीत दर्ज करने में सफल रही है.

04 डे-नाइट टेस्ट एडिलेड में खेले हैं ऑस्ट्रेलिया ने और सभी जीते हैं.

01 डे-नाइट टेस्ट खेला है भारत ने. बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहा.

कोहली का एडिलेड में शानदार रिकॉर्ड

कोहली ने एडिलेड ओवल ग्राउंड पर तीन टेस्ट खेले हैं. इसमें उन्होंने 71.83 की औसत से 431 रन बनाये. इनमें 3 सेंचुरी भी शामिल है

पोटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली

41-41 शतक जड़े हैं कोहली और पोटिंग ने. कोहली टेस्ट मैचों में और एक शतक जड़ने में सफल रहते हैं, तो पोटिंग से आगे निकल जायेंगे.

ग्राउंड रिपोर्ट : ओवल

मैच खेले गये : 78

पहले बैटिंग : 38 जीत

पहले बॉलिंग : 21 जीत

पहली पारी : औसत स्कोर : 387

दूसरी पारी : औसत स्कोर : 356

तीसरी पारी : औसत स्कोर : 281

चौथी पारी औसत स्कोर : 215

उच्च स्कोर : ऑस्ट्रेलिया 674/10

(151.3 ओवर) विरुद्ध भारत

न्यूनतम स्कोर : ऑस्ट्रेलिया 82/10

(25.7 ओवर) विरुद्ध वेस्टइंडीज

बैटिंग करना आसान : एडीलेड ओवल पर बैटिंग करना आसान है. तेज गेंदबाजों को नये बॉल पर निर्भर रहना होगा. पिच हार्ड होने के कारण तेज गेंदबाजों को मैच के पांचों दिन शुरुआती ओवर्स में स्विंग मिलेगी. पिंक बॉल से शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद.

मौसम : एडीलेड में अगले 5 दिन मौसम साफ रहेगा. डे-नाइट मैच होने के कारण मैच दोपहर में शुरू होगा. मैच के दौरान औसतन तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.

Also Read: School Reopen : दिसंबर से ही खुल रहे हैं इन राज्यों में स्‍कूल, देखिये पूरी लिस्ट
टीमें

भारतीय एकादश टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे (उप कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन.

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान व विकेटकीपर), जो बर्न्स, कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेस हेनरिक्स, लाबुशेन, लियोन, नेसेर, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi Scheme: 7वीं किस्त हुई जारी, ऐसे चेक करें अपना अकाउंट

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version