Loading election data...

मेरा फोकस टीम पर है, आस्ट्रेलिया दिमागी खेल खेलता रहे, दूसरे टेस्ट मैच से पहले बोले अजिंक्य रहाणे

Australia vs India, 2nd Test : विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह भारत के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ( Ajinkya Rahane) ने कहा है कि ‘बॉक्सिंग डे' टेस्ट (Boxing day test) शुरू होने से पहले आस्ट्रेलिया भले ही ‘मानसिक खेल' खेलता रहे लेकिन उनका फोकस अपनी टीम पर रहेगा . आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम दबाव में रहेगी तो उन्हें खुशी होगी .

By Agency | December 25, 2020 6:05 PM

मेलबर्न : विराट कोहली की जगह भारत के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट शुरू होने से पहले आस्ट्रेलिया भले ही ‘मानसिक खेल’ खेलता रहे लेकिन उनका फोकस अपनी टीम पर रहेगा . आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम दबाव में रहेगी तो उन्हें खुशी होगी .

रहाणे यह भी कहा था कि विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे पर वे अतिरिक्त दबाव बनाने की कोशिश करेंगे . रहाणे ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा , आस्ट्रेलिया दिमागी खेल खेलने में माहिर है . उन्हें खेलने दीजिये . हम अपने खेल पर फोकस करेंगे . हम अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेंगे .

उन्होंने कहा ,भारत की कप्तानी करना मेरे लिए फख्र की बात है . यह शानदार मौका है और जिम्मेदारी भी लेकिन मैं कोई दबाव नहीं लेना चाहता . उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा काम टीम का साथ देना है . फोकस मुझ पर नहीं, टीम पर है और हम एक टीम के रूप में अच्छा खेलना चाहते हैं . कोहली ने भी स्वदेश रवाना होने से पहले रहाणे से बेखौफ खेलने का आग्रह किया .

रहाणे ने कहा , विराट ने जाने से पहले हमसे बात की . एडीलेड में हमारा टीम डिनर था और उसने हम सभी से एक दूसरे के लिये खेलने, एक दूसरे की कामयाबी का आनंद लेने और मैदान पर एक दूसरे की मदद करने के लिये कहा .

रहाणे ने कहा कि एडीलेड में तीसरे दिन एक घंटे के खराब खेल से उनकी टीम खराब नहीं हो जाती . उन्होंने कहा , हमने दो दिन अच्छा खेला लेकिन बस एक घंटे के खराब खेल से हार गए . हमने आत्ममंथन किया और अब हम अपनी ताकत पर फोकस करेंगे . शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं और रहाणे ने कहा कि वह उन पर और मयंक अग्रवाल पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते .

Also Read: TCS World 10K Bengaluru रन को मात्र 62 मिनट में पूरा करने वाली अंकिता गौड़ को जानते हैं आप?

उन्होंने कहा , सलामी बल्लेबाजों की भूमिका अहम होती है . मैं उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता . मैं उन्हें स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी देना चाहता हूं . शुरूआत में साझेदारी बनने से बाद में आने वाले बल्लेबाजों को आसानी हो जाती है .

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version