17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था ‘चोकर्स’ वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता..

World Cup Semifinal: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया 5 बार की विश्व विजेता है. जबकि दक्षिण अफ्रीका अबतक एकबार भी सेमीफाइनल नहीं जीत सकी है. ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का बदला अफ्रीका चुकता करेगी. जिसने उसे चोकर्स का दाग दिया.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 11

World Cup Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत ने जीत लिया है. गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने रहेगी.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 12

World Cup Semifinal: दक्षिण अफ्रीका की टीम लीग के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही है. कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में सेमीफाइनल मैच जीतकर पहली बार अफ्रीका वर्ल्ड कप के फाइनल में जाना चाहेगी.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 13

Aus Vs SA Match: दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहाया है. इस मुकाबले को जीतकर दक्षिण अफ्रीका अपने ऊपर लगे ‘चोकर्स’ (बड़े अवसर पर घुटने टेकने वाला) का दाग हटाना चाहेगी.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 14

Aus Vs SA Match: दक्षिण अफ्रीका 9 में से 4 बार सेमीफाइनल में पहुंच कर हार का सामना किया है. इग्लैंड के खिलाफ 1992 में उसके पदार्पण विश्व कप में मौसम ने बड़ी बाधा खड़ी की थी. बारिश के नियमों से गणना में गड़बड़ी के कारण उसे सेमीफाइनल गंवाना पड़ा था. वहीं, 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला टाइ रहने के बाद खराब रनरेट के कारण उसे बाहर होना पड़ा था .

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 15

Aus Vs SA Match: वर्ष 2015 में ग्रांट एलियोट ने अपने कैरियर की इकलौती यादगार पारी कोलकाता के ही इडेन पार्क पर खेली. मौजूदा वर्ल्ड कप में भारत ने लीग मुकाबले में इस ईडन गार्डन मैदान पर अफ्रीका को करारी मात दी थी. पूरी अफ्रीका टीम 90 रन तक नहीं पहुंच सकी थी.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 16

SA Vs Aus Match: ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में बहुत मजबूत रहा है. 50 ओवरों के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का सिक्का चलता है, जिसने अब तक 12 में से 5 खिताब जीते हैं. इनमें से 4 खिताब कंगारुओं ने पिछले 6 सत्र में अपने नाम किए हैं.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 17

SA Vs Aus Match: अफ्रीका को 1992 और 1996 के वर्ल्ड कप में हार मिली और चोकर्स का ठप्पा लगना शुरु हो गया. लेकिन बड़े मैचों में बिखर जाने के कारण इस टीम को चोकर्स 1999 के वर्ल्ड कप से ही कहा जाने लगा. जब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड के एजबैस्टर मैदान पर अफ्रीकी टीम मुकाबले में उतरी. दोनों टीमें ताकतवर थीं. इस मुकाबले को लांस क्लूजनर की पारी और एलन डोनाल्ड की गलती के लिए याद किया जाता है. अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया. शुरु में यह फैसला सही लगा जब गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बिखर गए. 68 पर 4 विकेट जा चुका था. लेकिन अंत तक स्कोर 213 तक पहुंचा.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 18

SA Vs Aus Match: 214 रनों का टारगेट मिलने पर अफ्रीका की टीम ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. महान स्पिनर शेन वॉर्न का फिर जादू चला. लगातार ओवरों में दोनों ओपनर को उन्होंने आउट किया. 61 पर अब अफ्रीका के 4 विकेट गिर चुके थे. जैक कैलिस और रोड्स ने स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. पर विकेट लगातार गंवाने पर स्कोर 9 विकेट पर 198 हो गया. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे लांस क्लूजनर पिच पर अंतिम उम्मीद बनकर खड़े थे. आखिरी 8 गेंदों में अफ्रीका को 16 रनों की जरुरत थी. क्लूजनर ने मैग्रा को छक्का जड़ा और फिर स्ट्राइक अपने पास रखी. जब आखिरी ओवर में 9 रनों की जरुरत थी. तब क्लूजनर स्ट्राइक पर थे. अंतिम ओवर में अफ्रीकी टीम जूझती रही. जब मुकाबला टाई हुआ तो एक रन लेने के चक्कर में क्लूजनर और डोनाल्ड एक ही छोर पर आकर खड़े हो गए. डोनाल्ड रन आउट हो गए. मैच टाई रह गया. और बेहतर रन रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गया. इस हार ने दक्षिण अफ्रीका को ‘चोकर्स’ का दाग लगा दिया.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 19

SA Vs Aus Match: गुरुवार को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम कंगारु बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को सस्ते में आउट करना चाहेगी. मैक्सवेल ने अपने पिछले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करके दोहरा शतक जड़ा है और अफगानिस्तान के जबड़े से जीत खींच ली थी.

Undefined
Photos: दक्षिण अफ्रीका को यहां लगा था 'चोकर्स' वाला दाग, ऑस्ट्रेलिया को हराया तो 1999 का हिसाब होगा चुकता.. 20

SA Vs Aus Match: दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश बाधा बन सकती है. एक रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर दोनों दिन न्यूनतम ओवर नहीं डाले जा सके तो इसका फायदा दक्षिण अफ्रीका को मिलेगा और टीम फाइनल में जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें