World Cup Semifinal : वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत ने जीत लिया है. बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कड़ी टक्कर वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड की हार हुई और भारत विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. वहीं अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. जहां ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होगी. दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने विश्व कप के सेमीफाइनल में उतरेगी, तो उसका इरादा अतीत में अंतिम चार मुकाबलों में हार के बाद की इन कड़वी यादों और अपने पर लगे ‘चोकर्स’ (दबाव के आगे घुटने टेकने वाले) के ठप्पे को मिटाने का होगा.
विश्व कप 2023 का एक और अहम मुकाबला गुरुवार को होना है. पांच बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने इस वर्ल्ड कप में भारत के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करके लीग के प्वाइंट टेबल में नंबर 2 पर कब्जा जमाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी. दूसरे सेमीफाइनल मैच पर मौसम का ग्रहण भी लगा हुआ है. बारिश की संभावना के बीच होने वाले इस मैच में दोनों टीमें अपनी जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. दरअसल, इस विश्व कप की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती हार के बाद जबरदस्त वापसी करके सेमीफाइनल में पहुंची है. लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका हरा चुका है. जबकि लीग चरण में भारत और दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की और आगे के सभी सातों मैचों में जीत दर्ज की. आस्ट्रेलिया ने सही समय पर लय हासिल कर ली और सेमीफाइनल में पहुंचे.
Also Read: India vs New Zealand: सेमीफाइनल मैंच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स, देखें VIDEO
दक्षिण अफ्रीका के हर प्रशंसक को ‘चोकर्स’ शब्द से नफरत है और बड़े मुकाबले जीतने की आदी ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिड़कना चाहेगी. पचास ओवरों के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का सिक्का चलता है, जिसने अब तक 12 में से पांच खिताब जीते हैं. इनमें से चार पिछले छह सत्र में मिले हैं. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका नौ में से चार बार सेमीफाइनल में पहुंच कर हारा है.इग्लैंड के खिलाफ 1992 में उसके पदार्पण विश्व कप में बारिश के नियमों से गणना में गड़बड़ी के कारण उसे सेमीफाइनल गंवाना पड़ा. वहीं, 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला टाइ रहने के बाद खराब रनरेट के कारण उसे बाहर होना पड़ा.वर्ष 2015 में ग्रांट एलियोट ने अपने कैरियर की इकलौती यादगार पारी इडेन पार्क पर खेली.
साउथ अफ्रीका की टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर ही भारत के हाथों शर्मिंदगी वाली हार का सामना करना पड़ा था. लीग मुकाबले में पूरी अफ्रीकन टीम महज 83 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी. भारत के खिलाफ पांच नवंबर को इसी मैदान पर लीग मैच में 83 रन पर आउट होने और नीदरलैंड के हाथों अप्रत्याशित हार के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसके शीर्ष छह में से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाये हैं. विकेटकीपर क्विंटॉन डिकॉक अब तक 591 रन बना चुके हैं. रासी वान डेर डुसेन ने तीसरे नंबर पर 55.25 की औसत से रन बनायेहैं. स्पिनरों की मददगार पिच पर हेनरिच क्लासेन काफी प्रभावी रहे हैं, जबकि एडेन मार्कराम ने अच्छे फिनिशर की भूमिका निभायी है.
इधर, ऑस्ट्रेलिया ने लीग चरण में भारत और दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद लगातार सात मैच जीते और सही समय पर सर्वश्रेष्ठ लय हासिल की है. अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट 91 रन पर गिरने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन बना कर अकेले दम पर टीम को जीत दिलायी. वह आखिरी ग्रुप मैच चोट के कारण नहीं खेल सके, लेकिन मार्कस स्टोइनिस की जगह अब वापसी करेंगे. पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ शतक जमाने वाले डेविड वॉर्नर भी बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आसान प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन हमें पांच बार के चैंपियन के खिलाफ विश्व कप की सेमीफाइनल की बाधा को पार करने की उम्मीद है. आप जानतेहैं, हम ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेल रहे हैं. पर जीत के लिए हम पूरी ताकत झोंक देंगे.