18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS Vs SL Highlights: मार्कस स्टाइनिस के ताबड़तोड़ अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

ICC T20 World Cup 2022 टी-20 विश्वकप के सुपर 12 मुकाबले में आज पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने में काफी मदद मिली. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने भी बीच में रनों को गति दी. एक छोर से कप्तान एरोन फिंच जमे रहे. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाये थे. ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया. मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंद में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और चार चौके लगाये. एरोन फिंच ने भी 42 गेंद पर 31 रनों की नाबाद पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत बेहद अहम थी, क्योंकि पिछले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराया था.

मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा अर्धशतक

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 17 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच को आसान बना दिया. स्टोइनिस ने चार चौके और पांच छक्के की मदद से 53 रन बनाये.

ग्लेन मैक्सवेल आउट, ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मैक्सवेल ने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आये हैं.

10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाये 85 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 85 रन बना लिये हैं. ग्लेन मैक्सवेल काफी आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 6 गेंद पर ही 22 रन बना लिये हैं.

मिशेल मार्श आउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

डेविड वॉर्नर आउट

श्रीलंका के खिलाफ खेल रही ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आउट हो गये हैं. वार्नर के आउट होने के बाद मिशेल मार्श बल्लेबाजी करने क्रिज पर आये हैं. वॉर्नर 11 रन बनाकर आउट हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतन के लिए 158 रन बनाने होंगे.

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 रन का लक्ष्य

श्रीलंका ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मंगलवार को यहां सात विकेट पर 157 रन बनाये. श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 40 और चरिथ असलंका ने 25 गेंद में नाबाद 38 रन बनाये. मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवरों में 158 रन बनाने होंगे

वानिंदु हसरंगा आउट, श्रीलंका को छठा झटका

श्रीलंका को छठा झटका लगा है. वानिंदु हसरंगा एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया है. टीम 17 ओवर की समाप्ति तक 120 रन के पास ही पहुंच पायी है.

श्रीलंका को लगा पांचवां झटका, दासुन शनाका आउट

दासुन शनाका 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. श्रीलंका को पांचवां झटका लगा है. श्रीलंका को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा है.

भानुका राजपक्षे आउट, श्रीलंका को चौथा झटका

श्रीलंका को चौथा झटका लगा है. भानुका राजपक्षे आउट हो गये हैं. भानुका केवल सात ही रन बना पाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने दासुन शनाका क्रीज पर आये हैं.

पथुम निसांका आउट, श्रीलंका को तीसरा झटका

श्रीलंका को तीसरा झटका लगा है. पथुम निसांका 40 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर भानुका राजपक्षा आये हैं.

धन्नंजय डिसिल्वा आउट, श्रीलंका को दूसरा झटका

धन्नंजय डिसिल्वा आउट हो गये हैं. श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है. एश्टन एगर की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने डिसिल्वा का कैच लिया है.

10 ओवर में श्रीलंका ने बनाये 63 रन

श्रीलंका ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिये हैं. पथुम निसांका 32 रन और धन्नंजय डिसिल्वा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है.

पावर प्ले में श्रीलंका ने बनाये 36 रन

श्रीलंका ने छह ओवर के पावर प्ले में 36 रन बनाये. इस बीच टीम को कुसल मेंडिस के रूप में एक झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पावर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बड़ा शॉट खेलने से रोके रखा. धन्नंजय डिसिल्वा और पथुम निसांका क्रीज पर हैं.

कुसल मेंडिस आउट, श्रीलंका को पहला झटका

श्रीलंका को पहला झटका लगा है. कुसल मेंडिस पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली सफलता पैट कमिंस को मिली है.

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर केशल मेंडिस और पथुम निसंका क्रीज पर आये हैं.

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत लिया है. कप्तान एरोन फिंच ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगी.

एडम जम्पा कोविड पाॅजिटिव

श्रीलंका के साथ महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर आयी है. उनके महत्वपूर्ण गेंदबाज एडम जम्पा कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ऐसे में आज उनका टीम के साथ खेलना मुश्किल लग रहा है.

हेड टू हेड 

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25 में से 15 मैच जीते हैं. उनमें से दस जीत 2019 के बाद से आई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप में 3 रिकॉर्ड जीत दर्ज की है.

रोचक होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अबतक 25 टी-20 मुकाबले खेले गये हैं, जिनमें से 15 मुकाबले में कंगारुओं ने जीत दर्ज की है.

ग्रुप 1 का बेहद खास मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतना चाहेगी, क्योंकि मुकाबले में बने रहने के लिए आज का मैच बहुत जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2021 की चैंपियन है, जबकि श्रीलंका ने 2014 में चैंपियनशिप अपने नाम की थी.

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड

श्रीलंका : पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश दीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें