Loading election data...

Aus vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर और मार्श ने खेली धमाकेदार पारी

Australia vs West Indies Live Score: आज ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को एक अहम मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की. डेविड वॉर्नर ने 89 रन बनाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 7:09 PM

मुख्य बातें

Australia vs West Indies Live Score: आज ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को एक अहम मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने 157 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की. डेविड वॉर्नर ने 89 रन बनाए.

लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक के मैच में शनिवार को यहां वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया. जीत के लिए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 161 रन बना कर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर से सबसे ज्यादा नाबाद 89 रन का योगदान दिया.

एरोन फिंच आउट,ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका

एरोन फिंच आउट हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है.

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 158 रन का लक्ष्य

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 158 रन बनाने होंगे.

ब्रावो आउट, वेस्टइंडीज को छठा झटका 

ड्वेन ब्रावो आउट हो गये हैं. वेस्टइंडीज को छठा झटका लगा है.

सिमरन हेटमायर आउट, वेस्टइंडीज को पांचवां झटका 

वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लगा है. सिमरन हेटमायर आउट हो गये हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति पर 109 रन है.

वेस्टइंडीज को चौथा झटका, लुइस आउट

सलामी बल्लेबाज एविन लुइस आउट हो गये हैं. वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा है. वेस्टइंडीज ने 10 ओवर की समाप्ति पर चार विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए हैं.

वेस्टइंडीज को लगातार तीन झटके, गेल, पूरन और चेज आउट

वेस्टइंडीज को एक के बाद एक लगातार तीन झटके लगे हैं. क्रिस गेल, निकोलस पूरन और चेज आउट हो गये हैं.

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और एविन लुईस क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, एरोन फिंच (सी), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, एविन लुईस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, कीरोन पोलार्ड (सी), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, हेडन वॉल्श, अकील होसेन.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

आज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का अहम मुकाबला है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपना यह मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा.

Next Article

Exit mobile version