NZ vs AUS T20 WC: ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप का नया चैंपियन, तीसरी बार टूटा न्यूजीलैंड का सपना
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 38 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 53 रन बनाये. जबकि मार्श ने 50 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाये. टूर्नामेंट खराब फॉर्म से गुजर रहे मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाये.
New Zealand vs Australia, Final डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के लक्ष्य को 18.5 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 173 रन बनाकर हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 38 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 53 रन बनाये. जबकि मार्श ने 50 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाये. टूर्नामेंट खराब फॉर्म से गुजर रहे मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रन बनाये.
6 साल में तीसरी बार टूटा न्यूजीलैंड का सपना
न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 85 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम को 172 रन तक पहुंचाया. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाये. लेकिन केन की तूफानी पारी भी न्यूजीलैंड को चैंपियन नहीं बनाया पाया. यह पहली बार नहीं है जब आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा है, बल्कि 6 साल के अंदर न्यूजीलैंड ने तीसरी ट्रॉफी गंवायी है.
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी
टी20 वर्ल्ड कप पहली बार जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बादशाहत कायम रखी है. 2009 चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड को हराया था.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली 6ठी टीम बनी ऑस्ट्रेलिया
टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया 6ठी टीम बन गयी है. इससे पहले भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका की टीमें ट्रॉफी जीत चुकी हैं. सबसे अधिक दो बार वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप जीता. भारत – 2007, पाकिस्तान- 2009, इंग्लैंड- 2010, वेस्टइंडीज – 2012 और 2016, श्रीलंका 2014, ऑस्ट्रेलिया 2021.