12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान दौरे को लेकर घबराए हुए हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होनी है सीरीज

पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमले के कारण टॉस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे को लेकर घबराई हुई है. ऑस्ट्रेलिया मार्च में पाकिस्तान का दौरा करेगा. यहां ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलने हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने वाली है. पाकिस्तान के दौरे को लेकर आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी घबराए हुए हैं. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 24 साल में पाकिस्तान के अपने पहले दौरे से करीब एक महीने पहले घबराए हुए हैं, क्योंकि पाकिस्तान में आतंकी हमले का अंदेशा हमेशा बना रहता है.

मार्च में होना है टीम का दौरा

ऑस्ट्रेलिया को 3 मार्च से पाकिस्तान में तीन टेस्ट, तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना है. हालांकि हाल के वर्षों में कुछ टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरे पाकिस्तान में नहीं हो सके हैं. न्यूजीलैंड ने सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए सितंबर में अचानक एक दौरे को रोक दिया था. और उसके बाद इंग्लैंड ने भी एक नियोजित दौरे को रद्द कर दिया था.

Also Read: ICC Team Rankings: आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत ने गंवाया नंबर वन का ताज, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
तालिबान से है खतरा

अगस्त 2021 में पड़ोसी अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण पाने के बाद से हमलों में वृद्धि का अंदेशा बढ़ गया है और इसे लेकर पाकिस्तान दुनिया के दूसरे क्रिकेट खेलने वाले देशों को भरोसे में नहीं ले पा रहा है. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद ने कहा कि जब से संयुक्त राज्य अमेरिका अफगानिस्तान से वापस आया है, तब से आतंकवादी घटनाओं में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि हुई है.

पिछले हफ्ते हुए था विस्फोट

बता दे कि पूर्वी पाकिस्तान के भीड़भाड़ वाले बाजार में गुरुवार को हुए एक बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गये. दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में स्थित एक नवगठित अलगाववादी समूह ने रॉयटर्स के एक रिपोर्टर को भेजे गए एक टेक्स्ट संदेश में हमले की जिम्मेदारी ली है. इस प्रकार की घटनाओं से टीम के खिलाड़ी डरे हुए हैं.

Also Read: WTC Points Table: एशेज सीरीज के बाद WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव, भारत को नुकसान, ऑस्ट्रेलिया नंबर दो
रमीज राजा के लिए बना सिरदर्द 

बता दें कि देश में कोरोनावायरस महामारी और इस प्रकार की घटनाओं के कारण पाकिस्तानी की टीम ने 2021 में अपने अधिकतर सीरीज विदेशों में ही खेला है. पिछले साल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के दौरे रद्द होने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी किरकिरी हो चुकी है. रमीज राजा के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद इसे एक बड़ी विफलता के रूप में देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें