ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेटली ने बताया कितने साल लगेंगे कोहली को तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने में

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शनिवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड को पछाड़ने की काबिलियत है

By Sameer Oraon | April 25, 2020 4:00 PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शनिवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड को पछाड़ने की काबिलियत है, बशर्ते वह सात-आठ साल और इसी तरह आक्रामक बल्लेबाजी करते रहें. तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 49 सैकड़े जड़े हैं जबकि कोहली 248 मैचों में 43 शतक से इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

टेस्ट में भी तेंदुलकर के 51 शतक हैं और उनके नाम सबसे ज्यादा शतक का रिकार्ड है. कोहली के अब तक 86 मैचों में 27 शतक हैं. ली ने कहा कि ऐसा तीन चीजों – प्रतिभा, फिटनेस और मानसिक मजबूती – पर निर्भर करता है और कोहली में ये सभी मौजूद हैं. ली ने इनकी बात करते हुए कहा, ‘‘बतौर बल्लेबाज बात करें तो पहली बात है प्रतिभा. उसमें निश्चित रूप से प्रतिभा है इसलिए इसे छोड़िये. दूसरी चीज है उसकी फिटनेस.

वह निश्चित रूप से काफी फिट हैं क्योंकि यह सब फिटनेस से ही होता है. ” उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम चीज होगी मानसिक मजबूती और विदेशों में मुश्किल मैचों से बाहर निकलने की क्षमता. ” ली ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टिड’ शो में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सचिन को पछाड़ने के लिए उसमें ये तीनों चीजें मौजूद हैं लेकिन हम सचिन की बात कर रहे हैं तो कोई ‘भगवान’ को कैसे पीछे छोड़ सकता है, इसलिये हमें इंतजार करना होगा. ” उन्होंने कहा, ‘‘ हम यहां इतने ज्यादा शतकों की बात कर रहे हैं. कोहली इस समय जैसा खेल रहा है, उसे सात-आठ साल और दे दीजिए, वह निश्चित रूप से आसानी से ऐसा कर सकता है. ”

आपको बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने भी कहा था कि आज के समय में कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उनसे मुझे और आगे बढ़ने में प्रेरणा मिलती है, रबाडा ने कहा था कि वनडे क्रिकेट में कोहली निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, वह टेस्ट क्रिकेट में भी निरंतरता बनाए रखता है. जो मुझे आगे बढ़ने के लगातार प्रेरित करते हैं. चौबीस साल के इस खिलाड़ी ने 43 टेस्ट में 197 विकेट चटकाये हैं जबकि 75 वनडे मैचों में 117 विकेट हासिल किये हैं.

Next Article

Exit mobile version