15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Vs Australia 2nd test : आस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को लगता है भारतीय टीम सीरीज में अब उबर नहीं पायेगी

Brad Haddin : भारत के आस्ट्रेलिया दौरे (India tour on Australia) के दौरान पहले टेस्ट मैच में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सीरीज में टीम के प्रदर्शन को लेकर संभावनाओं पर चर्चा जारी है. कई लोग टीम को यह सलाह दे रहे हैं कि वो एडिलेड टेस्ट को बुरा सपना समझकर भूल जायें वहीं कई पूर्व खिलाड़ी रणनीति पर बात कर रहे हैं.

भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पहले टेस्ट मैच में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सीरीज में टीम के प्रदर्शन को लेकर संभावनाओं पर चर्चा जारी है. कई लोग टीम को यह सलाह दे रहे हैं कि वो एडिलेड टेस्ट को बुरा सपना समझकर भूल जायें वहीं कई पूर्व खिलाड़ी रणनीति पर बात कर रहे हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा कि एडीलेड में खेले गये दिन-रात्रि मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल होगा.

हैडिन ने कहा कि भारतीय टीम के पास पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने का शानदार मौका था. टीम हालांकि दूसरी पारी में अपने न्यूनतम 36 रन पर आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

हैडिन ने एसईएन रेडियो से कहा, मुझे नहीं लगता कि वे इस हार से उबर पायेंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेलने वाले इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि एडीलेड में ऐसे हालात थे जिसमें भारतीय गेंदबाजों के मदद मिल रही थी.

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि टेस्ट मैच में जीतने का उनके पास एकमात्र मौका एडीलेड में था. मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों की यहां की परिस्थितियां रास आ रही थी. मुझे नहीं लगता कि अब वे वापसी कर पायेंगें. उन्होंने कहा, आपको ब्रिसबेन में एक टेस्ट खेलना है जहां ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल होता है.

अगले दो टेस्ट मैचों में विकेट से हालांकि भारतीय टीम को मदद मिलेगी लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे. भारतीय टीम ने 2018-19 में शानदार गेंदबाजी आक्रमण के दम पर ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतकर इतिहास रचा था लेकिन टीम इस बार अनुभवी इशांत शर्मा के बिना दौरे पर गयी है.

Also Read: अजिंक्य रहाणे को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए : गौतम गंभीर

मोहम्मद शमी भी पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद श्रृंखला से हट गये है. हैडिन ने कहा, पिछली बार भारतीय टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण था. शमी के चोटिल होने के बाद उनका स्थान भरने के लिए उनके पास विकल्प नहीं है. भारत 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें