क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें रोजाना नये-नये रिकॉर्ड बनते रहते हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मैच के दौरान ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे देखकर और सुनकर हर क्रिकेट प्रेमी आश्चर्यचकित रह गया है.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस देवलिस ने 72 गेंदों में बनाये 237 रन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस देवलिस (Chris Thewlis) ने एक मैच के दौरान केवल 72 गेंदों में 237 रन बना डाले. सबसे बड़ी बात है कि अपनी पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके और 24 छक्के जमाये. दरअसल क्रिस देवलिस ने यह कारनामा विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में किया. देवलिस ओपनिंग करने आये और आखिर तक मैदान पर जमे रहे.
Chris Thewlis nailed 2️⃣0️⃣ fours and 2️⃣4️⃣ sixes in his innings of 237 (72) in @vicpremcricket twos yesterday!
Each and every one of them was caught on a @Frogboxlive camera 👀🍿 pic.twitter.com/l4WqCUUHLw
— PlayCricket AU (@PlayCricketAU) January 23, 2022
क्रिस देवलिस की विस्फोटक पारी के दम पर कैंपरवेल मैगपाइस ने किंग्स्टन हॉथोर्न को 238 रन से हराया
क्रिस देवलिस की विस्फोटक पारी के दम पर कैंपरवेल मैगपाइस ने किंग्स्टन हॉथोर्न को 238 रन से हराया. क्रिस देवलिस के 237 रन की मदद से कैंपरवेल मैगपाइस ने 4 विकेट के नुकसान पर 441 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में किंग्स्टन हॉथोर्न 8 विकेट पर केवल 203 रन ही बना पायी.
Also Read: IND vs AUS सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने एरोन फिंच
विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट के इतिहास में 6ठा सर्वोच्च स्कोर
क्रिस देवलिस ने 237 रन की तूफानी पारी खेलकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विक्टोरिया प्रीमियर क्रिकेट में पुरुषों के द्वितीय श्रेणी के इतिहास में यह 6ठा टॉप स्कोर है. इससे पहले मॉर्गन पर्सन क्लार्क ने नाबाद 254 रन बनाए थे. पर्सन ने यह कारनामा 2015-16 सीजन में किया था.
क्रिस देवलिस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
क्रिस देवलिस की तूफानी पारी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट प्रेमी क्रिस देवलिस की पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.