MS Dhoni से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सीखनी चाहिए खेल भावना, ‘माही’ का पुराना वीडियो वायरल

दूसरे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन आउट पर लॉर्ड्स के मैदान में काफी हंगामा हुआ. दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नारेबाजी की. इस घटना के दूसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By AmleshNandan Sinha | July 3, 2023 9:36 PM

एशेज के दूसरे टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विवादास्पद रन आउट ने इंटरनेट पर प्रशंसकों, दर्शकों और पंडितों के बीच बहस छेड़ दी है. खेल भावना पर सवाल उठाये जा रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें धोनी ने आउट करार दिये जाने के बाद खेल भावना दिखाते हुए इंग्लैंड के इयान बेल को वापस बुला लिया था. आईसीसी ने इस घटना को ‘स्पिरिट ऑफ द डिकेड’ पुरस्कार से सम्मानित किया था.

2011 में भारत और इंग्लैंड की मैच का है वीडियो

बात 2011 की है. इंग्लैंड और भारत के बीच ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा था. चाय के ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर इयान बेल विवादास्पद परिस्थितियों में रन आउट हो गये थे. जब प्रवीण कुमार ने एक चौका रोका और गेंद को वापस एमएस धोनी के हाथों में फेंका. धोनी ने गिल्ली उड़ा दी. बेल अपने साथी के साथ आधे क्रीज पर बात करने में व्यस्त थे. बाद में टीवी रिप्ले में पुष्टि हुई कि यह बाउंड्री नहीं थी और बेल को रन-आउट घोषित कर दिया गया.

Also Read: Ashes 2023: जॉनी बेयरस्टो Out or Not Out, जानें क्या कहते हैं नियम, रन आउट के बाद लॉर्ड्स में हुआ था हंगामा
धोनी ने बल्लेबाज को वापस बुलाया

एमएस धोनी ने अपील वापस ले ली और चाय के विश्राम के बाद बेल वापस क्रीज पर आ गये. जबकि, खेल के नियमों के तहत वे अपनी अपील को कायम रखने के हकदार थे. धोनी की खेल भावना के लिए सराहना की गयी. ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने धोनी और बेल से जुड़ी उस घटना के वीडियो को फिर से शेयर करना शुरू कर दिया है, जो पूर्व भारतीय कप्तान द्वारा आयोजित क्रिकेट की भावना के मानकों पर एक टिप्पणी के रूप में कार्य कर रहा है.

https://twitter.com/thegoat_msd_/status/1675491334944063491
बेयरस्टो के रन आउट पर हुआ हंगामा

दूसरे एशेज टेस्ट में आखिरी दिन एलेक्स कैरी ने जॉनी बेयरस्टो के कुछ उसी अंदाज में आउट किया, जो संभवत: इंग्लैंड की हार का कारण बना. बेयरस्टो जब यह समझकर क्रीज के बाहर निकल गये कि ओवर की आखिरी गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंचकर डेड हो गयी है. कैरी ने मौके का फायदा उठाया और गेंद स्टंप पर दे मारी. थर्ड अंपायर ने समीक्षा के बाद स्टोक्स को आउट करार दिया. हालांकि इसकी काफी आलोचना हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version