एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. अपने घर में होने वाले द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन की जगह एलेक्स कैरी को पहली बार विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी है.
8 दिसंबर से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी है. पिछले दिनों टिम पेन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कमिंस को नया कप्तान बनाया गया. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
Also Read: Ashes, 2021-22: रविंद्र जडेजा की मदद से एशेज जीतेगा इंग्लैंड ? जैक लीच वीडियो देख कर रहे तैयारी
एलेक्स कैरी करेंगे टेस्ट में डेब्यू
2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले एलेक्स कैरी को पहली बार टेस्ट में मौका दिया गया है. 8 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में कैरी डेब्यू करने वाले हैं.
टिम पेन ने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से लिया ब्रेक
पिछले दिनों टिम पेन विवादों में रहे थे. उनपर महिला सहकर्मी को अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने का आरोप लगा था. मामला सामने आने के बाद पेन ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया. दरअसल मामला 2017 की है, हालांकि उस मामले में पेन को क्लीन चिट मिल गयी थी.
कप्तानी छोड़ने के बाद पेन ने कहा था कि यही मेरे लिए सही है कि तुरंत प्रभाव से मैं कप्तानी छोड़ दूं. उन्होंने आगे कहा, मैं नहीं चाहता कि एशेज की तैयारियों में किसी तरह का व्यावधान हो.
एलेक्स कैरी का क्रिकेट करियर
एलेक्स कैरी ने अबतक ऑस्ट्रेलिया के लिए 45 वनडे और 38 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 1203 रन बनाये. जबकि टी20 में 233 रन बनाये हैं.