24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैपल का विराट सेना को गुरु मंत्र, कहा- ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना है तो इन दो खिलाड़ियों को बनाओ निशाना

इयान चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अगर उनके घर पर हराना है तो टीम इंडिया को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर का जल्दी आउट करना होगा

भारत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है, पिछली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी थी तो उन्होंने मेजबान टीम को 2-1 से मात दी थी. इस बार भी विराट ब्रिगेड की टीम कंगारूओं को हराना चाहेगी. लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराना असान नहीं होगा. भले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पिछली बार हरा दिया था लेकिन इस बार भारत को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

क्योंकि इस बार की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे. इयान चैपल ने ‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ शो में कहा मुझे इस सीरीज का इंतजार है. यह काफी रोचक होगी. भारत ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तो टीम आत्मविश्वास से भरी होगी.’ चैपल ने कहा,‘इस बार भारत के लिए चुनौती कठिन होगी क्योंकि स्मिथ और वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम में होंगे. भारतीय टीम हालांकि ऑस्ट्रेलियाई हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है.’

चैपल ने आगे कहा ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराना काफी कठिन काम है. मौजूदा टीम में ऑस्ट्रेलिया के पास कई शानदार गेंदबाज है, भारत को इससे पार पाना इतना असान नहीं होने वाला है. अगर भारतीय टीम को ये सीरीज जीतनी है तो स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ीयों को जल्दी आउट करना होगा. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा समय में कोहली तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच में गेंद छेड़खानी के आरोप में 1 साल का बैन लगा दिया था. तब इन दोनों दिग्गज क्रिकेटरों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोना पड़ा था, उससे पहले भी ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी भारत के साथ हुए मैच में क्रिकेट मैदान से ड्रेसिंग रूम से किसी मामले में संपर्क साधने की कोशिश की थी. तब उस वक्त उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें