AUSW vs INDW: तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, वनडे सीरीज क्लीन स्वीप करने से रोका
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने का मौका दिया जिससे मेजबान टीम ने तीसरे और अंतिम महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां नौ विकेट पर 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
मैकॉय : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरी वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया है. टीम इंडिया आज यहां खेले गये सीरीज के अंतिम मैच में 2 विकेट से जीत गयी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 265 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में ही पूरा कर लिया. इस प्रकार यह मैच भारत ने दो विकेट से जीत लिया.
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने का मौका दिया जिससे मेजबान टीम ने तीसरे और अंतिम महिला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां नौ विकेट पर 264 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. आस्ट्रेलिया की टीम एक समय 25वें ओवर में चार विकेट पर 87 रन बनाकर संकट में थी लेकिन एशलेग गार्डनर (67) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाली बेथ मूनी (52) के बीच 98 रन की साझेदारी की बदौलत वापसी करने में सफल रही.
Also Read: T20 वर्ल्ड कप के लिए ICC ने जारी किया थीम सॉन्ग, एनिमेटेड अवतार में नजर आये विराट कोहली
ताहलिया मैकग्रा ने भी 32 गेंद में 47 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 37 रन देकर तीन जबकि पूजा वस्त्रकार ने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम में वापसी कर रही राशेल हेन्स (13) और एलिसा हीली (35) ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 41 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई.
दूसरे वनडे में दिल तोड़ने वाली हार के बाद झूलन ने हेन्स को मिड ऑफ पर कैच कराके भारत को पहली सफलता दिलाई. चार गेंद बाद झूलन ने कप्तान मेग लेनिंग (00) को भी विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों कैच करा दिया. एलिसा इसके बाद रन आउट हुई जबकि पूजा ने एलिस पैरी (26) को आउट करके आस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि इसके बाद गार्डनर और मूनी के बाद साझेदारी की बदौलत वापसी करने में सफल रही.
Also Read: टीम इंडिया की ICC T20 वर्ल्ड कप 2007 जीत पर जल्द ही बनेगी फिल्म, दिखेगा धोनी का ओल्ड लुक
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शेफाला वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दी. वहीं, यस्तिका भाटिया ने भी 64 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद दीप्ति शर्मा और स्नेह राना ने क्रमश: 31 और 30 रनों की पारी खेली जो भारत के जीत के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई. इस प्रकार दो विकेट शेष रहते भारत ने यह मैच जीत लिया.
Posted By: Amlesh Nandan.