Avesh Khan: हेलमेट फेंकने वाले सेलिब्रेशन पर आवेश खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मुझे बाद में एहसास हुआ कि…’
IPL 2023: आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने सेलिब्रेट करते हुए अपना हेलमेट ग्राउंड में दे मारा था. जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया था. अब आवेश ने उस मामले में अपनी सफाई दी है.
Avesh Khan Helmet Incident: आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था. बैंगलोर में खेले गये इस मैच में लखनऊ ने 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. आखिरी गेंद पर बाई के रूप में एक रन लेकर तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि, इस जीत के बाद आवेश खान को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि जीत के जश्न में उन्होंने अपना हेलमेट मैदान पर पटक दिया था. वहीं अब उन्हें इस गलती का एहसास हो गया है और उन्होंने इसपर खुलकर बात की है.
आवेश खान को हुआ अपनी गलती का एहसास
आवेश खान ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए बताया कि यह बहुत ज्याद हो गया था. आवेश खान ने कहा, ‘ये सोशल मीडिया में, मेरा माहौल बना रहता है और हेलमेट एक्सीडेंट थोड़ा ज्यादा हो गया था. मुझे बाद में अहसास हुआ कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. यह सिर्फ हीट ऑफ द मोमेंट में हुआ. मुझे अब दुख होता है कि यार ये सब चीज नहीं करना था.’
इसके अलावा आवेश मानते हैं कि IPL 2023 उम्मीद के मुताबिक उनके लिए अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा, ‘यदि आप इससे पहले मेरे पिछले दो आईपीएल सीजन की तुलना करते हैं, तो यह वैसा ही हुआ जैसा मैं चाहता था. हालांकि, भले ही सीजन मेरे मानक के अनुसार अच्छा नहीं रहा, फिर भी मैंने अपने इकॉनमी रेट को बनाए रखा जो 10 से कम है. मैं 4 या 5वें ओवर में महत्वपूर्ण ओवर फेंकता हूं और बाद में डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करता हूं.’ बता दें कि आईपीएल 2023 में आवेश खान ने 9 मुकाबलों में केवल 8 विकेट लिए और उनकी टीम एलिमिनेटर मैच में बाहर हो गई.
मैच में हुआ क्या था?
बता दें कि लखनऊ और बैंगलोर के बीच यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में 213 रन के बड़े लक्ष्य को चेज करते हुए लखनऊ की टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन की जरूरत थी. हालांकि उनके 9 विकेट गिर चुके थे. तभी गेंदबाजी कर रहे हर्षल पटेल ने बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को बीट कर दिया. लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज बाय का रन लेने के लिए दौड़ पड़े. रन पूरा करने के बाद आवेश ने अपना हेलमेट उतारकर जोर से फेंका. उनकी इसी हरकत के लिए बीसीसीआई से उन्हें जमकर फटकार लगाई थी.
Also Read: VIDEO: हार्दिक पांड्या ने अपनी शादी में की थी पैसों की बारिश, जूते-चुराई पर लुटाये लाखों रुपये!