‘कितना डिग्री है भाऊ’, मोहाली में ठंड से कांपते नजर आए अक्षर पटेल, बाकी खिलाड़ियों का भी बुरा हाल, Video

भारतीय टीम पंजाब के मोहाली में अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार हैं. टीम के अभ्यास सत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी ठंड से परेशान दिख रहे हैं. अक्षर पटेल ने तो पूछ भी लिया कि यहां का तापमान कितना डिग्री है.

By AmleshNandan Sinha | January 11, 2024 3:18 PM

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भिड़ने के लिए तैयार है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मोहाली के ठंडे मौसम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के प्रशिक्षण सत्र का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में खिलाड़ी ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अक्षर पटेल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह के साथ अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ भी ठंड परेशान नजर आ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला गुरुवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

अक्षर ने पूरा कितना डिग्री तापमान है

वीडियो की शुरुआत में ही अक्षर पटेल पूछते नजर आते हैं कि कितना डिग्री है भाऊ. एक शख्स उन्हें बताता है कि भाई 12 डिग्री है. वह कहते हैं कि मुझे तो लग रहा है कि 6 डिग्री है. वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल करते हैं ‘इतनी ठंड नहीं है, हुह?’ इसके बाद वीडियो में गिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘वास्तव में, यह बहुत ठंडा है. मुझे लगता है कि यह 7 डिग्री के आसपास होगा. मैं बस अपने हाथ अपनी जेब में रखता हूं लेकिन मैं तब तक इसकी सलाह नहीं दूंगा जब तक आपकी जेब में हैंड वार्मर न हो.’

Also Read: IND vs AFG T20: विराट कोहली पहले मैच से बाहर, रोहित शर्मा और जायसवाल करेंगे पारी की शुरुआत

रिंकू सिंह ने लगी काफी ठंड

वीडियो में आगे पावर हिटर रिंकू सिंह कहते हैं कि भाई बहुत ठंड है. अभी मैं केरल में रणजी मैच खेलकर आया हूं. वहां पर मई जून वाली गर्मी थी. यहां बहुत ठंड है. अक्षर पटेल ने कहा कि गुजरात में जब सर्दी अपने चरम पर होती है, तब भी इतनी ठंड नहीं होती. वीडियो में वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, शिवम दुबे सहित कई खिलाड़ी नजर आए. भारत पहले मुकाबले के लिए बिल्कुल तैयार है.

विराट कोहली नहीं खेलेंगे पहला मुकाबला

मैच की बात करें तो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले मुकाबले से चूक गए हैं. उन्होंने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी ले ली है. वह दूसरे और तीसरे मुकाबले में मौजूद रहेंगे. बुधवार को चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने जानकारी दी थी कि विराट कुछ निजी कारणों से पहले वनडे मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. इसके बाद वह दूसरे और और तीसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Also Read: Watch: एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले की मैदान पर वापसी, ट्रेनिंग का वीडियो वायरल

रोहित के साथ जायसवाल करेंगे ओपनिंग

द्रविड़ ने कहा कि यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे. उन्होंने माना कि भारतीय खिलाड़ियों को इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अधिक मैच नहीं मिलने वाले हैं. इसलिए आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर चयनसमिति नजर रखेगी. खिलाड़ियों के चयन का आधार आईपीएल में उनका प्रदर्शन हो सकता है. आईपीएल मार्च के आखिरी में शुरू होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version