25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Player Of The Month: बाबर आजम का एक और धमाका, आईसीसी ने चुना बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई प्रारूप वाली घरेलू शृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाबर ने यह पुरस्कार हासिल किया. बाबर ने दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ टेस्ट शृंखला में 390 रन बनाए.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को सोमवार को मार्च के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स (Rachael Haynes) ने महिला वर्ग में बाजी मारी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में बाबर ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई प्रारूप वाली घरेलू शृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाबर ने यह पुरस्कार हासिल किया. बाबर ने दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ टेस्ट शृंखला में 390 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान की टीम ड्रॉ कराने में सफल रही. बाबर ने इसके बाद एकदिवसीय शृंखला में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दावा मजबूत किया.

Also Read: Babar Azam: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, औसत में भी छोड़ा पीछे

बाबर ने पैट कमिंस और ब्रेथवेट को पछाड़कर जीता आईसीसी पुरस्कार

बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को पछाड़कर पुरस्कार जीता. वोटिंग अकादमी के सदस्य और वेस्टइंडीज के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेरेन गंगा ने कहा, बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की शृंखला में विभिन्न प्रारूपों में बल्ले से सफलता के कारण यह पुरस्कार जीता है. उन्होंने कहा, कप्तान के रूप में उम्मीदों के बोझ पर खरा उतरना और 24 साल बाद दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करते हुए पाकिस्तान के लिए बल्ले से सफलता बड़ी उपलब्धि है.

रेशेल हेन्स ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर जीता पुरस्कार

हेन्स ने ऑस्ट्रेलिया के सातवें विश्व कप खिताब के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत महिला वर्ग में पुरस्कार हासिल किया. हेन्स ने विश्व कप के आठ मैच में 61.28 की औसत से 429 रन बनाए. उनके प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया की इस सलामी बल्लेबाज ने खिताब की दौड़ में इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट को पछाड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें