Loading election data...

बाबर आजम ने कप्तानी से हटते ही दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 13000 रन पूरे कर लिए हैं. वह पाकिस्तान की ओर से से सबसे तेज 13000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

By AmleshNandan Sinha | December 17, 2023 1:00 PM
an image

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में एक कीर्तिमान अपने नाम किया है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम पहली पारी में कोई खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. फिर भी इस मैच में उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 29 साल के बाबर आजम से पहले ये खास रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान जावेद मियांदाद के नाम था.

बाबर ने जावेद मियांदाद को पछाड़ा

जावेद मियांदाद ने 304 पारियों में 13000 रनों के जादुई आंकड़े को छुआ था. जबकि, बाबर आजम ने 301 पारियों में यह खास उपलब्धि हासिल कर ली है. इन दोनों बल्लेबाजों के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ का नाम आता है. यूसुफ ने 322 पारियों में यह खास उपलब्धि हासिल की थी. चौथे स्थान पर इंजमाम उल हक और पांचवें स्थान पर यूनिस खान का नाम है.

Also Read: पाकिस्तान में बाबर आजम से ज्यादा सर्च किए गए शुभमन गिल, लिस्ट ने इन भारतीय स्टार्स का नाम

ऑस्ट्रेलिया के आगे पाकिस्तान पस्त

इंजामाम ने 13000 इंटरनेशनल रन पूरा करने में कुल 352 पारियां ली. वहीं, यूनिस खान ने 372 पारियों में 13000 रनों का आंकड़ा हासिल किया था. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह मैच पर हावी है. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 450 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान चाय तक 53 रन पर अपने चार विकेट गंवा चुका है. बाबर आजम दूसरी पारी में केवल 13 रन बनाकर आउट हुए हैं, जबकि उन्होंने पहली पारी में 21 रन बनाए थे.

सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले 5 पाकिस्तानी बल्लेबाज

बाबर आजम – 301 पारी

जावेद मियांदाद – 304 पारी

मोहम्मद यूसुफ – 322 पारी

इंजमाम उल हक – 352 पारी

यूनिस खान – 372 पारी

Also Read: क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

बाबर आजम के नाम 31 शतक

बाबर आजम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो बाबर पाकिस्तान के लिए अब तक कुल 271 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है. उन्होंने अब तक 13000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. बाबर के नाम 31 शतक और 88 अर्धशतक हैं. बाबर ने टेस्ट फॉर्मेट की 89 पारियों में 47.41 की औसत से 3793 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे की 114 पारियों में 56.72 की औसत से 5729 रन बनाए हैं. टी20 की 98 पारियों में बाबर ने 41.49 की औसत से 3485 रन बनाए हैं.

Exit mobile version