Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं. वह पीएसएल के इतिहास में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने साल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत अर्धशतक के साथ की. टूर्नामेंट में पेशावर जाल्मी के लिए यह उनका 29वां अर्द्धशतक था. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ जब बाबर लक्ष्य का पीछा करने क्रीज पर उतरे थे, तब उनको 3000 रन के आंकड़े को छूने के लिए 65 रनों की जरूरत थी. बाबर ने 42 गेंद पर 68 रन बनाए.
अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए बाबर आजम
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी को 207 रनों के विशाल लक्ष्य दिया था. बाबर आजम के 68 रन के बाद सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 42 रनों की तेज पारी खेली. लेकन बाबर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. जाल्मी लक्ष्य से 16 रन पीछे रह गए. बाबर पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कोई भी अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के करीब भी नहीं है.
पीएसएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन
3003 – बाबर आजम (78 पारी)
2381 – फखर जमान (77 पारी)
2135 – शोएब मलिक (78 पारी)
2007 – मोहम्मद रिजवान (61 पारी)
बाबर आजम 10,000 टी20 रन के बेहद करीब
रविवार की 68 रनों पारी ने बाबर आजम को टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों के रिकॉर्ड के करीब भी पहुंचा दिया है. बाबर को 10,000 रन पूरा करने के लिए 74 और रनों की जरूरत है. वर्तमान में बाबर 9,926 रन बना चुके हैं. 10,000 रन पूरा करने के बाद बाबर इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे. साथ ही वह शोएब मलिक के बाद पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जीता मुकाबला
मैच की बात करें तो बाबर और सैम अयूब के बीच 91 रनों की शुरुआती साझेदारी के बाद पेशावर जाल्मी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाएं. क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. रविवार को डबल-हेडर के दूसरे गेम में मुल्तान सुल्तांस ने कराची किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की. ग्लेडियेटर्स सोमवार 19 फरवरी को गत चैंपियन लाहौर कलंदर्स के खिलाफ फिर से एक्शन में नजर आएगा. जाल्मी बुधवार 21 फरवरी को लाहौर में कराची किंग्स के खिलाफ खेलेगा.