‘किंग कोहली’ के पीछे पड़े ‘नॉट किंग शिंग’ बाबर आजम, क्या टूट जाएगा 10 साल पुराना रिकॉर्ड

Babar Azam eyes on Virat Kohli Record: पाकिस्तान में खेली जा रही त्रिकोणीय शृंखला का फाइनल मैच आज कराची में खेला जाएगा. इस मैच में बाबर आजम के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

By Anant Narayan Shukla | February 14, 2025 9:30 AM

Babar Azam eyes on Virat Kohli Record: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें किंग शिंग बुलाना बंद करो. अभी वे वहां तक नहीं पहुंचे हैं. रिटायरमेंट के बाद क्या कहा जाएगा उस पर बाद में देखेंगे. लेकिन बाबर आजम भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज किंग कोहली के रिकॉर्ड पर अपनी नजरें गड़ा कर बैठे हैं. बाबर आजम अपनी उपलब्धियों में एक और तमगा जोड़ने के काफी करीब हैं. आज शुक्रवार को नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची में त्रिकोणीय शृंखला के फाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होना है. इस मैच में बाबर आजम के पास दूसरा सबसे तेज 6000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. 

बाबर आजम ने अब तक 125 वनडे मैचों में 5,990 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 55.98 का है. उनके रिकॉर्ड में 34 अर्धशतक और 19 शतक शामिल हैं. अगर बाबर इस मैच में 10 रन और बना लेते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 11वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन जाएंगे. अगर बाबर आजम यह उपलब्धि शुक्रवार के मैच में हासिल कर लेते हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने 123 पारियों में 6,000 वनडे रन पूरे किए थे. वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर फिलहाल विराट कोहली हैं, जिन्होंने 136 पारियों में 6000 रन बनाए थे. विराट ने 9 नवंबर 2014 को यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपने 144वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.  

सबसे तेज 6,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  1. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 123 पारियां
  2. विराट कोहली (भारत) – 136 पारियां
  3. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 139 पारियां
  4. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 139 पारियां
  5. शिखर धवन (भारत) – 140 पारियां

सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने का मौका

गौरतलब है कि बाबर आजम पहले ही सबसे तेज 5,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो उन्होंने सिर्फ 97 पारियों में पूरा किया था. वहीं बाबर आजम के पास सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बनने का भी मौका है. फिलहाल, यह रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम है, जिन्होंने 20 शतक बनाए हैं, जबकि बाबर आजम 19 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं. अगर बाबर आजम अपनी 20वीं सेंचुरी बनाते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 20 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने 108 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि बाबर अब तक 118 पारियां खेल चुके हैं. यहां भी विराट कोहली का रिकॉर्ड ही खतरे में है, क्योंकि विराट ने 133 पारियों में 20 सेंचुरी जड़ी थी. 

IPL 2025 का हुआ खुलासा, केकेआर और बंगलुरु के बीच होगा पहला मैच, इस दिन होगा फाइनल!

सबसे तेज 20 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज

  1. हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 108 पारियां
  2. विराट कोहली (भारत) – 133 पारियां
  3. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 142 पारियां
  4. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) – 150 पारियां
  5. एबी डीविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 175 पारियां

लेकिन बाबर आजम फिलहाल अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने इस त्रिकोणीय शृंखला में अब तक दो मैचों में क्रमशः 10 और 23 रन बनाए हैं. वहीं उनका आखिरी शतक अगस्त 2023 में नेपाल के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 151 रन बनाए थे. उसके बाद से बाबर ने 6 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है, लेकिन वे इसे शतक में तब्दील नहीं कर सके हैं. खैर बाबर आजम अगर आज होने वाले मैच में 6000 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल इस सूची में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक सबसे आगे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 11,701 रन बनाए हैं, जबकि मोहम्मद यूसुफ 9,554 और सईद अनवर 8,824 रन के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.

त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से

पाकिस्तान ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को 352 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर 6 विकेट से हराया और त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत में कप्तान मोहम्मद रिजवान और उप-कप्तान सलमान अली आगा के शानदार रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी का अहम योगदान रहा. जहां सलमान अली आगा ने 103 गेंदों पर 134 रन (16 चौके और 2 छक्के) की पारी खेली तो कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 128 गेंदों पर 122 रन* (9 चौके, 3 छक्के) की बदौलत चौथे विकेट के लिए 260 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. अब पाकिस्तान आज 14 फरवरी को नेशनल बैंक स्टेडियम, कराची में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा.

‘मैंने उसे जानबूझकर चिढ़ाया’, ब्रीत्जके के साथ मैदान पर बहस पर बोले शाहीन शाह अफरीदी

‘भारतीयों ने इंग्लैंड को किया मालामाल’, 48,44,31,65,750 रुपये खर्च कर इस क्रिकेट लीग में किया निवेश

Next Article

Exit mobile version