Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम को अंपायर पर आया गुस्सा, बताया ‘मैं हूं कप्तान’

एशिया कप 2022 सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बता रहे हैं कि मैं कप्तान हूं. जानें क्या है पूरा मामला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2022 10:21 AM
an image

एशिया कप (Asia Cup 2022) में शुक्रवार को हुए सुपर 4 चरण के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. फाइनल से पहले दोनों टीमों ने यहां ड्रेस रिहल्सल किया, जिसमें श्रीलांकाई टीम ने बाजी मारी. अब दोनों टीमें फाइनल में ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. वहीं इस मैच में एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला, जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बताना पड़ा कि ‘कप्तान मैं हूं.’ यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, श्रीलंका की पारी के दौरान 16वें ओवर में यह वाकया हुआ जब तेज गेंदबाज हसन अली के ओवर की दूसरी बॉल पर दासुन सनाका ने स्कूप शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल विकेटकीपर रिजवान के हाथों में गई. यहां रिजवान को लगा कि बल्ले का किनारा लगकर बॉल आई और सनाका कैच आउट हैं. रिजवान ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने नॉटआउट करार दिया. यहां से रिजवान ने DRS लेने का इशारा किया. इस पर अंपायर ने भी इसको मान लिया और DRS भी दे दिया. बाबर से पूछे बिना DRS देने पर वह नाराज हो गए और कहा ‘कप्तान तो मैं हूं’. बाबर का यह रिकएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब यह काफी वायरल भी हो रहा है.

https://twitter.com/muhamadhar00n/status/1568346283454394369
Also Read: Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
एशिया कप फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका-पाकिस्तान

गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप सुपर 4 के अंतिम मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर लगाताक चौथी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान की टीम को महज 121 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ श्रीलंका टूर्नामेंट की टॉप टीम के रूप में फाइनल में प्रवेश किया. वहीं पाकिस्तान भी दूसरे स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई है. अब दोनों टीमें 11 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

Exit mobile version