क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) टीम ऑफ द टूर्नामेंट का खुलासा किया और इसमें सिर्फ तीन भारतीय शामिल थे. सूची में भारत के स्टार विराट कोहली पर बाबर आजम को तरजीह दी गयी है. जबकि सुपरस्टार शुभमन गिल इसमें जगह बनाने में नाकाम रहे. भारती की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी टीम में पसंदीदा गेंदबाजी विकल्प हैं.
ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी वीरता को देखते हुए विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है. जबकि पंत चोट के कारण अब तक क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. जडेजा और अश्विन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में उस्मान ख्वाजा और श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने हैं. बाबर आजम को नंबर तीन पर रखा गया है.
Also Read: अजिंक्य रहाणे को WTC फाइनल में करना होगा खुद को साबित, फ्लॉप हुए तो हो जायेगी टीम से छुट्टी
बाबर ने 2021 और 2023 के बीच 14 मैचों में 1500 से अधिक रन बनाये. जबकि जो रूट 22 मैचों में 1915 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर थे और यहां तक कि पुजारा ने भी अच्छी पारियां खेली थीं, फिर भी पाकिस्तान के कप्तान को प्राथमिकता दी गयी. हालांकि, रूट को नंबर 4 के बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली है और उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ट्रैविस हेड हैं.
पंत, जडेजा और अश्विन ने टीम में विकेट कीपिंग और स्पिन गेंदबाजों का कोटा पूरा किया. जब तेज गेंदबाजों की बात आती है, तो पैट कमिंस को कप्तान के रूप में चुना गया, जबकि इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका के स्टार कैगिसो रबाडा को तेज गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा गया.
उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, बाबर आजम, जो रूट, ट्रैविस हेड, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), जिमी एंडरसन, कगिसो रबाडा.