Asia Cup 2023: नेपाल पर जीत से गदगद हुए कप्तान बाबर आजम, भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कही ये बात
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में नेपाल पर 238 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर विजयी शुरुआत की. पाकिस्तान की टीम अब अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए कैंडी के लिए रवाना होगी, जहां 2 सितंबर को उसका सामना टीम इंडिया से होगा.
Babar Azam Statement After PAK vs NEP: एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह पाकिस्तान ने बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. मुल्तान में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजों में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतकीय पारी खेली तो गेंदबाजों में एक बार फिर शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ का दम दिखा. पाकिस्तानी टीम अब भारत के खिलाफ पल्लेकेले में खेले जाने वाले मैच के लिए श्रीलंका जाएगी. वहीं नेपाल के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि एशिया कप के पहले मैच में नेपाल पर बड़ी जीत शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले उनकी टीम को आत्मविश्वास देगी.
नेपाल पर जीत के बाद बाबर आजम ने क्या कहा?
बाबर आजम ने मैच के बाद कहा, ‘जब मैं क्रीज पर उतरा था तो कुछ गेंदों को परखना चाहता था. गेंद बल्लेबाज पर समान गति से नहीं आ रही थी. मैंने रिजवान के साथ साझेदारी की और मैच पर उसका गहरा असर रहा. मैं और रिजवान दोनों एक-दूसरे की हौसला अफजाई करते है.’ वहीं, पाकिस्तानी कप्तान इफ्तिखार अहमद की जमकर तारीफ की. बाबर आजम ने कहा कि इफ्तिखार अहमद ने शानदार पारी खेली. जब वह बल्लेबाजी के लिए आया, तो मैंने उससे कहा कि अपना गम खेलो. उन्होंने कहा, ‘इफ्तिखार के आने के बाद चीजें बदल गयी. उसने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. दो-तीन चौके लगाने के बाद वह लय में आ गया.’
इसके अलावा बाबर आजम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की. बाबर आजम ने कहा कि पहले हमारे तेज गेंदबाजों ने फिर हमारे स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस जीत से हमारी टीम को काफी आत्मविश्वास मिला. बाबर ने कहा, ‘मैं इस प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अपना काम अच्छे से किया.’
भारत के खिलाफ मैच पर क्या बोले बाबर?
पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए कैंडी के लिए रवाना होगी, जहां 2 सितंबर को उसका सामना टीम इंडिया से होगा. इस मुकाबले से पहले बाबर आजम ने कहा ‘भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा हाई इंटेनसिटी वाला मैच होता है. इस मुकाबले पर हमेशा क्रिकेट फैंस की नजरें रहती हैं. हमारी कोशिश होगी कि भारत के खिलाफ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करें.’
पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया
वहीं इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए. इसके जवाब में नेपाल की पूरी टीम 23.4 ओवर में महत 104 रन पर आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 151 रनों की पारी खेली, जो उनका 19 वां एकदिवसीय शतक है. उन्होंने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए. जबकि इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद पर 109 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए. इफ्तिखार का यह पहला शतक है. पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने सर्वाधिक 4, शाहीन और रउफ ने दो-दो विकेट लिए. नसीम शाह और नावाज को 1-1 विकेट हासिल किए. मैच के बाद बाबर आजम को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
Also Read: Asia Cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा