बाबर आजम 3 मील पैदल चलकर खेलने नहीं काम करने जाते थे स्टेडियम, आज वर्ल्ड क्रिकेट पर कर रहे राज
Babar Azam, ICC, best cricketer of the month of April पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम आज पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें आईसीसी ने अप्रैल महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था और उसी का रिवॉर्ड उन्हें आईसीसी की ओर से मिला है.
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम आज पूरी दुनिया में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें आईसीसी ने अप्रैल महीने का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. बाबर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था और उसी का रिवॉर्ड उन्हें आईसीसी की ओर से मिला है.
तीन-चार साल पहले 27 साल के बाबर को वर्ल्ड क्रिकेट में कोई नहीं जानता था, लेकिन हाल के दिनों में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया, जिससे वो विराट कोहली को हटाकर नंबर वन पर कब्जा कर लिया. बाबर का क्रिकेट कैरियर काफी संघर्ष से भरा रहा है.
कभी बाबर 3 मील पैदल चलकर स्टेडियम खेलने के लिए नहीं बल्कि काम करने जाते थे, उस समय कोई यह नहीं जानता था कि वो आगे चलकर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे.
बाबर ने एक बार बताया था कि 2007 में वो पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गये टेस्ट मैच में बॉल बॉय थे. बाबर के पिता एक सरकारी शिक्षक थे, लेकिन परिवार बड़ा होने के कारण बाबर के लिए मनपसंद की कोई चीज खरीद नहीं पाते थे.
बाबर को बचपन से ही क्रिकेट से लगाव था, लेकिन पिता की सीमित कमाई के कारण उन्हें क्रिकेट के जरूरी सामान भी नहीं मिल पाते थे. लेकिन मां ने बाबर के क्रिकेट प्रेम को भांप लिया था, इसलिए उन्होंने अपना जेवर बेचकर बाबर के लिए क्रिकेट बल्ला खरीदा और लाहौर के एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला करा दिया.
फिर क्या था बाबर के सपनों को पंख लग गये और उसी दिन से उन्होंने उड़ान शुरू की. आजम की बल्लेबाजी शैली को देखकर चयनकर्ता काफी प्रभावित हुए और उनका चयन पाकिस्तान की अंडर-15 टीम में हो गया. उसके बाद बहुत जल्द उनका चयन अंडर-19 टीम में हो गया. बाबर ने 31 मई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ पहला वनडे खेला, जिसमें उन्होंने पहले ही मैच में 54 रन बनाये.
बाबर का क्रिकेट कैरियर
बाबर ने अब तक 33 टेस्ट, 80 वनडे और 54 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 16 अर्धशतक की मदद से 2169 रन बनाये हैं, वहीं 13 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से वनडे में 3808 रन बनाये हैं. टी20 में बाबर ने 1 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 2035 रन बनाये हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 122 है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra