11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: बाबर आजम ने भारत के खिलाफ मैच के लिए बताया अपनी टीम का प्लान, जानें क्या कहा

भारत और पाकिस्तान का महा मुकाबला 23 अक्टूबर दिन रविवार को खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. पाक कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम के प्लान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि हमने सभी खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति तैयार कर ली है. हमारी तैयारी अच्छी है.

मेलबर्न : सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी भले ही सभी टीमों के लिये भयभीत करने वाली हो लेकिन भारत के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले की तैयारियों में जुटे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक विशेष बल्लेबाज को अतिरिक्त अहमियत नहीं देना चाहते. सूर्यकुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले क्रिकेटर हैं. वह मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हैं और उन्होंने सभी टीमों के गेंदबाजों की धुनाई की है.

भारत के सभी खिलाड़ियों के लिए पाक ने बनायी है योजना

बाबर आजम ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि हमने सूर्यकुमार नहीं बल्कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिये योजना बनायी है. हमारी एक योजना है और उम्मीद करते हैं कि इसे मैदान पर उचित तरीके से इस्तेमाल कर पायेंगे. पाकिस्तान के लिये अच्छी खबर है कि शान मसूद ने सिर की चोट से वापसी कर ली है. बाबर ने बताया कि फखर जमां अब भी चोट से उबर रहे हैं और वह मैच के लिये उपलब्ध नहीं होंगे.

Also Read: T20 World Cup: दिवाली से पहले तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया, पाकिस्तान को धोएगी रोहित शर्मा की ‘सेना’
शान मसूद ने पास किया फिटनेस टेस्ट

बाबर ने कहा कि शान मसूद चोट से उबर चुके हैं. उसने सारे टेस्ट पास कर लिये हैं. पिच दो दिन से ढकी थी लेकिन हम जानते हैं कि हमारी अंतिम एकादश कैसी होगी. अगर बारिश से मैच के ओवर घटते हैं तो इसके लिये भी बाबर की टीम तैयार है. उन्होंने कहा कि मैच कितने भी ओवरों का हो, हम तैयार हैं. लेकिन अगर पूरा मैच हो तो खेल प्रेमियों के लिये अच्छा होगा. शाहीन शाह अफरीदी भले ही आकर्षण का केंद्र हों लेकन बाबर ने कहा कि हारिस राउफ की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है.

दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एशिया कप विवाद को लेकर काफी तनाव चल रहा है लेकिन बाबर ने कहा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे और भारतीय खिलाड़ियों के बीच अच्छा रिश्ता है और पेशेवर खिलाड़ी ऐसा ही करते हैं. इससे मैदान में रिश्तों में भी मदद मिलती है क्योंकि हम सभी अपनी टीमों के लिये शत प्रतिशत देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें