Loading election data...

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम नहीं करेंगे सट्टेबाजी कंपनी का प्रचार, लोगो वाली जर्सी भी नहीं पहनेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबार आजम लंका प्रीमियर लीग के दौरान किसी भी सट्टेबाजी कंपनी का प्रचार नहीं करेंगे. बाबर इनकी लोगो वाली जर्सी भी नहीं पहनेंगे. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कई फ्रेंचाइजी का प्रायोजन सट्टेबाजी कंपनियां हैं.

By Agency | July 4, 2023 4:56 PM

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आगामी लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान सट्टेबाजी कंपनी के लोगो वाली पोशाक पहनने और प्रचार करने से इनकार कर दिया है. जबकि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कई फ्रेंचाइजी का प्रायोजन सट्टेबाजी कंपनियां करती हैं. बाबर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस साल एलपीएल के अनुबंध में हस्ताक्षर के दौरान यह नियम डलवाया है कि वह किसी सट्टेबाजी कंपनी से नहीं जुड़ेंगे.

मोहम्मद रिजवान ने भी किया था इनकार

सूत्र ने कहा, ‘अधिकांश पाकिस्तानी खिलाड़ी फ्रेंचाइजी मालिकों और लीग आयोजकों से कह रहे हैं कि वे किसी सट्टेबाजी कंपनी के लोगो वाली पोशाक नहीं पहनना चाहते और ना ही उनका प्रचार करना चाहते हैं.’ इससे पहले सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान सुपर लीग में सट्टेबाजी कंपनी के लोगो वाली पोशाक पहनने से इनकार कर दिया था.

Also Read: Shai Hope ने तोड़ा विराट कोहली के शतकों का ये बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में बाबर आजम को भी छोड़ा पीछे
PSL के दौरान भी हुआ था विरोध

पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने जहां सट्टेबाजी कंपनियों के विज्ञापन के खिलाफ रुख अपनाया है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और उसकी कुछ फ्रेंचाइजी को पिछले सत्र में सट्टेबाजी कंपनियों ने प्रायोजित किया था और खिलाड़ियों ने अपनी जर्सी पर ऐसी कंपनियों के लोगो लगाये थे. पीएसएल और हाल में एक घरेलू श्रृंखला के दौरान पीसीबी का एक मुख्य प्रायोजक सट्टेबाजी वेबसाइट थी जिससे अपने प्रचार के लिए परोक्ष विज्ञापन का सहारा लिया था.

30 जुलाई से शुरू होगा लंका प्रीमियर लीग

लेकिन सूत्र के अनुसार बाबर ने एलपीएल की अपनी फ्रेंचाइजी कोलंबो स्ट्राइकर्स को ‘साफ तौर पर इनकार’ कर दिया है. बाबर 30 जुलाई से 22 अगस्त तक होने वाली एलपीएल में कोलंबो स्ट्राइकर्स की अगुआई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version