Loading election data...

बाबर ने किया भारत पाकिस्तान कंबाइंड टी- 20 टीम का चयन, भारत के इन खिलाड़ियों को टीम में दी जगह

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने ने हाल ही हर्षा भोगले से बात चीत की है जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के कंबाइंड टी- 20 टीम का चयन किया है

By Sameer Oraon | June 11, 2020 11:48 AM

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में हर्षा भोगले से बात चीत की है जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के कंबाइंड टी- 20 टीम का चयन किया है. इस टीम में उन्होंने विराट, धौनी, रोहित समेत कई लोगों का इस टीम में चयन किया है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस टीम में पाकिस्तान से ज्यादा भारत के खिलाड़ियों को में जगह दी है.

अमूमन जब भी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी टीम का चयन करते हैं तो वो भारत के खिलाड़ियों को कम जगह देते हैं. बाबर ने सलामी बल्लेबाज के लिए रोहित शर्मा को चुना है तो उन्होंने उनके जोड़ीदार के तौर पर खुद को चुन लिया है. नंबर 3 पर उन्होंने विराट को टीम में जगह दी है तो नंबर 4 के लिए शोएब मलिक को टीम में रखा है, मध्य क्रम संभालने की जिम्मेदारी और नंबर 5 के लिए उन्होंने धौनी को टीम में जगह दी है.

नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पाण्ड्या को जिम्मेदारी दी गई है, जबकि नंबर 7 के लिए उन्होंने पाकिस्तान के ऑल राउंडर शदाब खान को टीम में जगह दी है, टीम में सिर्फ कुलदीप यादव को भारतीय स्पिनर के तौर पर टीम में जगह दी है. तेज गेंदबाजी का आक्रमण मोहम्मद आमिर और जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई है,

जबकि 12 वें खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के युवा तेज शहीन अफरीदी को चुना है. हाल ही अपनी तुलना कोहली के साथ होने पर भी कहा था कि कोहली और मेरी तुलना ठीक नहीं है क्योंकि उनकी स्टाइल और मेरी स्टाइल अलग है, उन्होंने इस तुलना को भी बकवास करार दिया है

इससे पहले की खिलाड़ियों ने भी इस तुलना पर आपत्ति जताई थी, पाकिस्तान के नए बल्लेबाजी कोच यूनिस खान का कहना था कि विराट से अभी बाबर की तुलना नहीं की जानी चाहिए, उनको उस तरह के खिलाड़ी बनने में 5 साल का वक्त और लगेगा. निश्चित तौर पर वो आगे जाकर की रिकॉर्ड बनाएंगे.

Next Article

Exit mobile version