रवीन्द्र जडेजा के तलवारबाजी का फैन निकला Baby Elephant, वीडियो देखकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Ravindra Jadeja: रवीन्द्र जडेजा ने तलवारबाजी से कई लोगों को अपना मुरीद बनाया है पर एक बेवी एलीफैंट भी जडेजा इसी अंदाज को कॉफी करता दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 9:59 AM

क्रिकेट में बल्लेबजों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. जैसे बंद-बूंद करके घड़ा भरता है वैसे ही बल्लेबाजों को अपने शतक तक पहुंचने के लिए एक-एक रन जोड़ना पड़ता है, इसलिए बल्लेबाज जब शतक बनाते हैं तो वे खुशी में झूम उठते हैं. हर बल्लेबाज का जश्न मनाने का तरीका अलग होता है. कुछ बल्लेबाज तो खासतौर पर अपने स्पेशल सेलिब्रेशन स्टाइल के लिए प्रसिद्ध होते हैं. ऐसे ही खिलाड़ियों में नाम आता है टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का. जडेजा जब भी शतक या अर्धशतक लगाते हैं तो अपने खास अंदाज में ही सेलिब्रेशन करते हैं.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा जब भी क्रिकेट के मैदान पर शतक या अर्धशतक लगाते हैं तो खास अंदाज में जश्न मनाते हैं. जडेजा बल्ले से ही तलवारबाजी कर अपने शतक या अर्धशतक का जश्न मनाते हैं. जडेजा का यह खाख अंदाज क्रिकेट प्रेमियों को काफी पंसद है और कई फैंस उनके इस अंदाज की कॉफी भी करते हैं. वहीं ट्वीटर पर एक IFS अधिकारी ने एक बेबी एलीफैंट का को जडेजा के इसी अंदाज के कॉफी करते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में बेबी एलीफैंट अपने सूंड को हवा में घुमाते दिख रहा है, जिसे देखकर IFS अधिकारी को टीम इंडिया के खिलाड़ी जडेजा की याद आ गयी.

Also Read: टीम इंडिया के सबसे बड़ा भुलक्कड़ हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली ने किया हिटमैन की आदतों का खुलासा

बता दें कि देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो गया और इसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है. बता दें कि सर जडेजा के इस अंदाज के दिवाने फैंस ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटर भी हैं. हाल ही में रवींद्र जडेजा से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले से उनकी तलवारबाजी एक्शन की नकल उतारी थी. इसको वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. हालांकि यह वीडियो पिछले साल एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का था. इसी पोस्ट पर रवींद्र जड़ेजा ने कमेंट किया और लिखा था कि हाहाहा लगभग पहुंच गए, डेविड.

Next Article

Exit mobile version