Suresh Raina Father Passes Away: क्रिकेट जगत से भी आयी बुरी खबर, सुरेश रैना के पिता का निधन

एक सूत्र ने बताया, वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे. हरभजन सिंह सहित रैना के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. हरभजन ने लिखा, सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 4:44 PM

पूरा देश इस समय सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से शोक में डूबा है, इसबीच क्रिकेट जगत से भी एक बुरी खबर सामने आयी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पिता का निधन हो गया. लंबी बीमारी के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को निधन हो गया.

एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे सुरेश रैना के पिता

एक सूत्र ने बताया, वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे. हरभजन सिंह सहित रैना के साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. हरभजन ने लिखा, सुरेश रैना के पिता के बारे में दुख हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले अंकल जी.

Also Read: IPL Mega Auction में सुरेश रैना को वापस लायेगी चेन्नई सुपर किंग्स, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

सुरेश रैना ने एमएस धोनी के साथ लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

सुरेश रैना ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम के लिए नहीं खेले और 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. दोनों ने 2020 आईपीएल के लिए जब यूएई में थे, उसी समय पहले एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की, उसके बाद सुरेश रैना ने भी ट्वीट किया और अपने संन्यास की घोषणा की.

Also Read: Suresh Raina B’day: जब द्रविड़ ने सुरेश रैना को लगायी थी लताड़, क्रिकेटर ने कूड़ेदान में फेंक दिया था टी-शर्ट

सुरेश रैना का क्रिकेट करियर

सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे, 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 768 रन और 13 विकेट लिये. जबकि वनडे में 5615 रन और 36 विकेट लिये. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 101 रन और 13. विकेट चटकाये. सुरेश रैना सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं. उन्होंने 205 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 5528 रन और 25 विकेट चटकाये.

Also Read: गर्लफ्रेंड के बुलावे पर वर्ल्ड कप छोड़ ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड पहुंच गये थे सुरेश रैना, ऐसे किया था प्रपोज

Next Article

Exit mobile version