BAN vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, दर्ज की 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एक मात्र टेस्ट मैच की सीरीज में 546 रन से मात दी है. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है.

By Saurav kumar | June 17, 2023 1:01 PM

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को एक मात्र टेस्ट मैच की सीरीज में 546 रन से मात दी है. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही अफगानिस्तान पर हावी नजर आई. बांग्लादेश ने पहली पारी में जहां 382 रन तो दूसरी पारी में 425 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान की टीम दोनों पारियों को मिलाकर 250 रन भी नहीं बना सकी.

नजमुल ने दोनों पारियों में ठोका शतक

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में बांग्ला टीम ने पहली पारी में 382 रन बनाए थे. पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से नजमुल ने 146 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 23 चौके और 2 छक्के लगाए. नजमुल का बल्ला यहीं नहीं रूका उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में भी 124 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए. नजमुल बांग्लादेश की दोनों पारियों में अफगानिस्तान के हर गेंदबाजों की जमकर खबर ली. नजमुल की पारी की दमपर ही बांग्लादेश दोनों पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.

दोनों पारी मिलाकर 250 रन भी नहीं बना सकी अफगानिस्तान

इस मुकाबले में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. पहली पारी में जहां अफगान टीम सिर्फ 146 रन पर आलआउट हो गई तो वहीं दूसरी पारी में टीम का प्रदर्शन और भी खस्ता रहा और सिर्फ 115 रनों पर अफगान टीम आलआउट हो गई. अफगानिस्तान की ओर से दोनों पारियों में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे थे. उनकी कमी भी इस मुकाबले में साफ तौर पर देखी गई.

Also Read: सालों बाद अपने बड़े भाई संग नजर आए MS Dhoni, फोटो वायरल

Next Article

Exit mobile version